बायजूस के ऑडिटर डेलॉय सहित बोर्ड के तीन सदस्यों ने दिया इस्तीफा 

मुंबई- ऑडिटर डेलॉय सहित एडटेक कंपनी बायजूस के बोर्ड के तीन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। ऑडिटर पद से कार्यकाल समाप्त होने से तीन साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है। डेलॉय ने एक बयान में कहा कि बायजूस पिछले वित्त वर्ष का वित्तीय परिणाम जारी नहीं कर पाई है, इसलिए वह इस्तीफा दे रही है। बायजूस ने इसके बाद एमएसकेए एंड एसोसिएट्स को पांच साल के लिए नया ऑडिटर नियुक्त किया है। 

डेलॉय ने कहा, उसने कई बार बायजूस के प्रबंध निदेशक रविंद्रन बायजू को पत्र लिखा, बावजूद इसके कंपनी ऑडिट नहीं करा पाई। डेलॉय 2016 से बायजूस के साथ काम कर रही है। 2020 में इसे पांच साल के लिए दोबारा नियुक्त किया गया था। 

बताया जा रहा है कि कंपनी के मालिक रविंद्रन बायजू के साथ मतभेदों के चलते बायजू के तीन बोर्ड मेंबर्स ने इस्तीफा दे दिया है। इनके रवींद्रन के साथ परिचालन मुद्दों पर मतभेद थे। रिपोर्ट के अनुसार, सिकोइया कैपिटल (अब पीक एक्सवी पार्टनर्स) के जीवी रविशंकर, चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू और प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।  

रविशंकर, वू, ड्रेसेनस्टॉक, रिजु रवींद्रन, बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ बायजू के निदेशक मंडल में बैठते हैं। इनमें से रविशंकर, वू और ड्रेसेनस्टॉक नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके इस्तीफे अभी तक स्वीकार नहीं किए गए हैं। अब कंपनी के बोर्ड में बायजू रवीन्द्रन, उनके भाई रिजु रवीन्द्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ ही रह गए हैं।  

जिस तरह से बायजू रवींद्रन कर्जदाताओं के मैनेजमेंट से बातचीत कर रहे थे, उसे लेकर भी मतभेद थे। संस्थापकों ने बोर्ड के सदस्यों और निवेशकों की बात नहीं सुनी और कंपनी के संचालन के तरीके में कोई पारदर्शिता नहीं थी। एक-दूसरे के प्रति भरोसा नहीं रह गया था।’ 

बोर्ड मेंबर्स और ऑडिटर का यूं इस्तीफा देना देश के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप को बड़ा झटका है। बायूजस ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है। कंपनी का अमेरिका में अपने कर्जदाताओं के साथ भी विवाद चल रहा है और यह बढ़ते वित्तीय संकट से जूझ रही है। कंपनी के आधे बोर्ड ने इस्तीफा दे दिया है। वित्त वर्ष 2021 में बायजूस को 4500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम घाटा हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *