एनपीएस के लिए पीएफआरडीए जल्द लाएगा गारंटी रिटर्न वाली योजना 

मुंबई- पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) एनपीएस के तहत न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना को लॉन्च करेगा। पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने बताया, हम इस पर काम कर रहे हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सदस्यों के लिए यह योजना होगी। इसे निकट भविष्य में शुरू किया जा सकता है। हालांकि, इस वजह से इसके सदस्यों के लिए लागत भी बढ़ जाएगी। 

न्यूनतम रिटर्न वाली गारंटी जोड़ने से अगर लागत बढ़ती है, तो इसका कुछ विपरीत असर दिख सकता है। अभी एनपीएस के तहत अगर एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 10 हजार करोड़ रुपये से कम हो तो पेंशन फंड मैनेजर ज्यादा से ज्यादा एसेट के 0.09 फीसदी तक मैनेजमेंट शुल्क ले सकता है। एयूएम 10 हजार करोड़ से 50 हजार करोड़ रुपये तक होने पर मैनेजमेंट शुल्क कुल संपत्ति का अधिकतम 0.06 फीसदी हो सकता है। 

इसी तरह एयूएम अगर 50 हजार करोड़ से 1.50 लाख करोड़ रुपये तक हुआ तो कुल संपत्ति का 0.05 फीसदी शुल्क लग सकता है। 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने पर अधिकतम शुल्क की सीमा 0.03 फीसदी होगी। मोहंती का मानना है कि कम लागत वाले पेंशन फंडों के पास सही से पूंजी नहीं है। अगर इनके साथ गारंटी जोड़ी जाती है तो ऐसे में अतिरिक्त पूंजी आएगी। गारंटी रिटर्न को इतना आकर्षक रखना होगा कि वे सदस्यों को अपनी तरफ खींच सकें। साथ ही लागत और जोखिम को भी ध्यान में रखना होगा। 

मोहंती ने कहा, अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में कुल 5.3 करोड़ सदस्य हैं। इसमें इस साल 1.3 करोड़ सदस्य जोड़ने की योजना है। पिछले साल 1.2 करोड़ सदस्य जोड़े गए थे। एपीवाई की तरह एनपीएस में भी सरकार लागत को वहन कर सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *