मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा इतने करोड़ के मालिक हैं, जानिए  

मुंबई-  मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय सिंह बंगा वर्ल्ड बैंक के नए चीफ होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 23 फरवरी 2023 को यह घोषणा की है। अजय बंगा इस पद पर नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं।  

इस समय विश्व बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट का पद भी भारतीय नागरिक इंदरमीत गिल के पास है। अजय सिंह बंगा की नियुक्ति को जल्द ही विश्व बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिल सकती है, जो एक औपचारिक प्रक्रिया मात्र है।  

अजय सिंह बंगा मास्टरकार्ड में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। अजय को बिजनस में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में रह चुके हैं। अजय बंगा अभी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट है। अजय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली है।  

अब तक इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड और वर्ल्ड बैंक में भारतीय मूल को कोई भी व्यक्ति इस पद पर नहीं पहुंचा है।अगर वर्ल्ड बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स उनके नाम पर मुहर लगाता है तो वह इस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय-अमेरिकन और सिख-अमेरिकन होंगे। 

14 जुलाई 2021 तक अजय बंगा की अनुमानित नेट वर्थ करीब 20.6 करोड़ डॉलर थी। अजय बंगा के पास 113,123,489 डॉलर से अधिक मूल्य के मास्टरकार्ड स्टॉक की 60,000 से अधिक यूनिट्स थी। पिछले 13 साल में उन्होंने 69,986,261 डॉलर से ज्यादा मूल्य के स्टॉक बेचे हैं। वह मास्टरकार्ड में सीईओ के रूप में 23,250,000 डॉलर कमा रहे थे। हालांकि यह आंकड़े साल 2021 तक के हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *