एअर इंडिया में बंपर भर्ती, 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू की होगी भर्ती
मुंबई- टाटा ग्रुप के पास वापस आते ही एयर इंडिया के दिन फिरने लगे हैं। कंपनी ने हाल में 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। अब कंपनी इस साल 4,200 से अधिक केबिन क्रू ट्रेनी और 900 पायलटों की भर्ती करने जा रही है। एयरलाइन अपने बेड़े में नए विमान जोड़ रही है और तेजी से अपने घरेलू तथा इंटरनेशनल ऑपरेशन का विस्तार कर रही है।
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपनी ग्रोथ स्कीम्स को सपोर्ट करने के लिए बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदने के लिए एक मेगा ऑर्डर की घोषणा की थी। एयर इंडिया के पास अभी 113 एयरक्राफ्ट हैं और इन्हें ऑपरेट करने के लिए 1600 पायलट हैं। हाल में कई ऐसे मौके आए हैं जब एयरलाइन को क्रू की कमी के कारण लंबी दूरी की उड़ानों को कैंसल करना पड़ा है या इनमें देरी हुई है।
एयर इंडिया की दो सहायक कंपनियों एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास 54 विमान और 850 पायलट हैं। इसी तरह टाटा ग्रुप की जॉइंट वेंचर विस्तारा के पास 600 से अधिक पायलट हैं। एयर इंडिया ने 36 विमानों को पट्टे पर देने की योजना की घोषणा की है जिनमें से दो बी 777-200एलआर पहले ही बेड़े में शामिल हो चुके हैं। कंपनी के कहना है कि केबिन क्रू की पूरे देश से भर्ती की जाएगी। 15 हफ्ते के दौरान उन्हें सेफ्टी और सर्विस स्किल के साथ-साथ भारतीय हास्पिटैलिटी और टाटा ग्रुप के कल्चर के मुताबिक ट्रेन किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुंबई में एयरलाइन की प्रशिक्षण सुविधा के साथ-साथ परिचित उड़ानों में व्यापक कक्षा और इन-फ्लाइट प्रशिक्षण शामिल होगा। मई 2022 और फरवरी 2023 के बीच, एयर इंडिया ने 1900 से अधिक केबिन क्रू को हायर किया है। पिछले सात महीनों (जुलाई 2022 और जनवरी 2023 के बीच) में 1,100 से अधिक केबिन क्रू को ट्रेन किया गया है और पिछले तीन महीनों में लगभग 500 केबिन क्रू को सेवा में शामिल किया गया है। इनफ्लाइट सर्विसेज के प्रमुख संदीप वर्मा ने कहा कि नई प्रतिभाओं को जोड़ने से एयर इंडिया में कल्चरल ट्रांसफोर्मेशन की गति भी तेज होगी।