कोई कहे इमर्जेंसी काल करना है,तो नहीं दीजिए फोन, अकाउंट हो जाएगा खाली

मुंबई- अगर कोई अजनबी आप से कहे कि उसे कोई आपातकाल फोन करना है और आपने फो दिया तो हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें फोन देने वाले का अकाउंट खाली हो जा रहा है।  

दरअसल, ऐसे लोग फोन लेकर एक काल करते हैं और उस पर ही फोन वाले बैंक अकाउंट खाली हो जा रहा है। ठगी के इस जाल को कई तरह से फैलाया जा रहा है। जनवरी 2023 में पुणे की 24 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर एक लड़के से चैट शुरू की। उसने खुद को अमीर और अमेरिका में सेटल्ड बताया। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए, फिर कॉल और वॉट्सऐप पर बात होने लगी। लड़के ने लड़की को गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी गिफ्ट में भिजवाई। 

लड़के ने कहा कि गिफ्ट कस्टम में अटका है, इसलिए वो कस्टम ड्यूटी भेज दे। लड़की ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद गिफ्ट के ट्रांसफर चार्ज और इधर-उधर के बहाने से 11 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। आखिरकार लड़की को एहसास हुआ कि वो एक स्कैम का शिकार हो गई है।  

इसी तरह 29 अगस्त 2022 को रोहतक के रहने वाले राकेश कुमार के मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक मैसेज आता है। राकेश नौकरी पाने के चक्कर में दिए हुए नंबर पर रिप्लाई करता है। इसके बाद राकेश को रोज के 5,000 की कमाई का लालच दिया जाता है। 13 दिनों तक बातचीत चलती है और इस बीच राकेश साइबर ठगों के बुने हुए जाल में इस तरह फंसता है कि बिना सोचे-परखे सामने वाले के अकाउंट में 8.81 लाख रुपए ट्रांसफर कर देता है। बाद में उसे पता चलता है कि उसके साथ ठगी की गई है। 

10 जनवरी 2023 को दिल्ली की रहने वाली गीतिका रस्तोगी को पार्सल कंपनी FEDx के नाम से एक कॉल आती है। गीतिका को बताया गया कि 800 ग्राम गांजा, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड के साथ उसका एक पार्सल पकड़ा गया है। 3 साल के लिए जेल भेजने की बात कहकर उससे 90 हजार रुपए देने की मांग की जाती है। इसके बाद जब पेशे से पत्रकार और फैक्ट चेकर गीतिका वकील के साथ मुंबई आने की बात कहती है तो कॉल कट जाता है। 

जुलाई 2022 में उत्तर प्रदेश के शिवपुर में रुद्र अपार्टमेंट निवासी चंद्रशेखर सिंह के फोन पर पावर कॉर्पोरेशन के नाम से वॉट्सऐप मैसेज आता है। इसमें बिजली बिल बकाया होने की वजह से कनेक्शन काटने की बात लिखी थी। कुछ दिनों बाद बिजली ऑफिस से एक कॉल आया और बिजली विभाग का एक ऐप डाउनलोड करके उस पर 100 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया। पेमेंट करते ही उसके खाते से 16,500 रुपए कट गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *