दूसरी तिमाही में सर्वाधिक लाभ कमाकर एसबीआई ने रिलायंस को छोड़ा पीछे 

मुंबई- देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दूसरी तिमाही में फायदा कमाने के मामले में सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (आरआईएल) को पीछे छोड़ दिया है। एसबीआई ने जुलाई-सितंबर में 14,752 करोड़ रुपये का फायदा कमाया है जबकि आरआईएल ने 13,656 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। अकेले की बात करें तो एसबीआई का मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 74 फीसदी बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 13,256 करोड़ रुपये पर रहा है जो मुकेश अंबानी की रिलायंस की तुलना में काफी ज्यादा है। रिलायंस के मुनाफे में इसलिए गिरावट आई क्योंकि उसे अप्रत्याशित कर के रूप में 4,039 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा।

रिलायंस की शुद्ध आय में 4,729 करोड़ रुपये जियो प्लेटफॉर्म का था जबकि 4,404 करोड़ रुपये रिटेल कारोबार का था। बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक ने ट्रेजरी से ज्यादा मुनाफा कमाया है। शुद्ध आय और भी ज्यादा होगी। बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों में आरबीआई की सभी बैंकों के लिए अनिवार्य सीमा 19 फीसदी की तुलना में 2.85 लाख करोड़ रुपये ज्यादा निवेश किया है। इसी से उसका मुनाफा बढ़ा है।

बैंक ने बताया कि उसके समूह की कुल आय 1,14,782 करोड़ रुपये रही है जो एक साल पहले 1,01,143 करोड़ रुपये थी। हालांकि, छमाही की बात करें तो आरआईएल का लाभ 31,611 करोड़ रुपये रहा है जबकि एसबीआई का फायदा 22,077 करोड़ रुपये है। इसी तरह से आय के मामले में रिलायंस काफी आगे है। इसकी आय 253,497 करोड़ रुपये रही जबकि एसबीआई की 1,14,782 करोड़ रुपये रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) दूसरी तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये फायदा कमाकर तीसरे स्थान पर रही है जो कि ज्यादातर समय दूसरे स्थान पर रहती थी।

सरकारी कंपनी ओएनजीसी अभी भी दूसरी तिमाही के परिणाम जारी करने वाली है। इसने पहली तिमाही में 15,205 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैंकिंग क्षेत्र में दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है जिसका मुनाफा 11,125 करोड़ रुपये रहा है।

एसबीआई के बुरे फंसे कर्ज (एनपीए) में गिरावट आई है। सकल एनपीए 1.38 फीसदी कम होकर 3.52 फीसदी रहा जबकि शुद्ध एनपीए 1.52 फीसदी से घटकर 0.80 फीसदी पर रहा है। बैंक का कुल कर्ज 20 फीसदी बढ़कर 30.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें खुदरा कर्ज 10.74 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह 18.84 फीसदी बढ़ा है। इसका खुदरा होम लोन 14.57 फीसदी तेजी के साथ 5.94 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। कॉरपोरेट कर्ज 21.2 फीसदी और एसएमई कर्ज 13.24 फीसदी बढ़ा है।

SBI डिपॉजिट्स साल-दर-साल करीब 10% बढ़कर 41,90,255 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY22) में 38,09,630 करोड़ रुपए था। दूसरी तिमाही में SBI की क्रेडिट ग्रोथ में साल-दर-साल आधार पर 19.93% की ग्रोथ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *