44 फीसदी बढ़ सकती है नए मकानों की आपूर्ति, सिग्नेचर की हिस्सेदारी बढ़ी
नई दिल्ली। इस साल में नए मकानो की आपूर्ति में 44 फीसदी की तेजी आ सकती है। देश के शीर्ष सात शहरों में कुल 3.4 लाख यूनिट्स तैयार हो सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से सितंबर तक सात शहरों में 2.65 लाख मकान लांच हुए हैं। इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बंगलूरू, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता हैं। चालू रुझान से पता चलता है कि नए मकानों की लांचिंग में तेजी आएगी। 2014 में कुल 5.45 लाख मकान इसी दौरान लांच किए गए थे और उसकी तुलना में यह काफी कम है।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 80 लाख रुपये से कम कीमत वाले मकानों की पसंद सबसे ज्यादा रही है। 2017 से लेकर 2021 के दौरान कुल 1.58 लाख से ज्यादा मकान बनाए गए थे। इसमें से 99,534 मकान ८० लाख से कम वाले थे। इसमें गुरुग्राम का हिस्सा 41 फीसदी था। 2021 में एनसीआर में कुल 40,053 मकान बिके थे जिसमें से गुरुग्राम का हिस्सा 39 फीसदी था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नेचर ग्लोबल ने इन क्षेत्रों में अच्छा काम किया है। 2019 से 2021 के बीच इसकी हिस्सेदारी कुल मकानों में 9 फीसदी रही है।