1985 के बाद पहली बार रुपये में लगातार 10वें महीने गिरावट
मुंबई- डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार 10वें महीने गिरावट में है। 1985 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब इतने लंबे समय तक रुपये में लगातार गिरावट रही है। इस हफ्ते में दुनिया के कई केंद्रीय बैंक मीटिंग करेंगे और इसमें एक बार फिर से ब्याज दरों को बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं। इस वजह से रुपये का लुढ़कना जारी है।
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 34 पैसा गिरकर 82.81 पर बंद हुआ। जानकारों का कहना है कि रुपया 81.80 से 83.30 के बीच आने वाले समय में रह सकता है। अक्तूबर में डॉलर के मुकाबले रुपया 1.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। इससे पहले यह दिसंबर, 2021 में बढ़त के साथ बंद हुआ था। उसके बाद से यह हर महीने गिर रहा है।
आंकड़े बताते हैं कि मासिक आधार पर रुपये की कमजोरी से इस दशक में किसी एक साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक जहां दरों को बढ़ाने पर सोच रहा है, वहीं चीन की की अर्थव्यवस्था भी एशियाई मुद्रा पर असर डाल रही है।