11 रुपये के इस शेयर की कीमत में 174 पर्सेंट का आया उछाल
मुंबई- शेयर बाजार में लिस्टेड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ट्रांसवारंटी फाइनेंस लिमिटेड ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की है। कंपनी की ओर से दी जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर, 2022 को रिकॉर्ड तिथि मानी जाएगी। राइट्स इश्यू के तहत कंपनी 1:1 से शेयर जारी करेगी।
दरअसल, कंपनियां पूंजी जुटाने को राइट्स इश्यू लेकर आती हैं। इसके तहत नए शेयर जारी किए जाते हैं और इसे खरीदने का पहला मौका मौजूदा शेयरधारकों को दिया जाता है। कहने का मतलब ये है कि कंपनी के मौजूदा शेयरधारक राइट्स इश्यू के तहत शेयर ले सकेंगे।
यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। बीते कारोबारी दिन कंपनी के शेयर का भाव 10.60 रुपये था। पिछले 3 वर्षों में, स्टॉक ने 174.36% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 वर्ष में स्टॉक में 86.55% की वृद्धि हुई है। इसी तरह, 2022 में अब तक स्टॉक ने 31.36% का रिटर्न दिया है। बीते तिमाही के दौरान कंपनी में 53.61% की प्रमोटर शेयरधारिता है।