7 साल तक किया यौन उत्पीड़न,फाइनेंशियल फर्म के सीनियर अधिकारी पर एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
मुंबई- 2013 से लेकर 2020 तक अपनी सहयोगी महिला के साथ यौन उत्पीड़न और अश्लीलता करने वाले एक फाइनेंशियल फर्म के सीनियर अधिकारी के खिलाफ लोअर परेल पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।
एफआईआर के अनुसार, यह अधिकारी एक बड़ी कंपनी में मुख्य मार्केटिंग अधिकारी है। शनिवार को मामला दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि जिस महिला के साथ यह सब हुआ, उस महिला ने कंपनी में इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। लेकिन कंपनी ने महिला का साथ देने के बजाय उसे ही कंपनी से निकाल दिया और अधिकारी को बनाए रखा। यह अधिकारी इसी महीने रिटायर भी होगा।
एफआईआर के मुताबिक, 58 साल का यह अधिकारी एक 43 साल की अपने सहयोगी के साथ 2013 से 2020 तक अश्लील हरकतें करता रहा और उसे केबिन के साथ रूम में और अन्य जगहों पर बुलाने के नाम पर सताता रहा।
एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, जून 2013 से जून 2020 तक यह मामला लोअर परेल के इंडिया बुल्स में कंपनी के मुख्यालय में हुआ है। इस अधिकारी ने व्हाटसएप और मैसेज के जरिये महिला को सताता रहा है। महिला ने बताया कि आरोपी लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा है। उसके मना करने पर उसने उसे कंपनी से निकालने और प्रमोशन आदि को रोकने की धमकी भी दे रहा था।
12 अप्रैल, 2017 को महिला ने कंपनी के एचआर विभाग को इस बारे में शिकायत दी थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक कमिटी बनाई गई और उसने 27 जनवरी 2020 को आरोपी को क्लीन चिट दे दिया। इसके बाद महिला को 19 जून 2020 को निकाल दिया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354 ए, 354 डी, 509, 506 के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
अधिकारी बार बार अकेले में मीटिंग में आने के लिए दबाव बनाता था। कोई भी मीटिंग टीम के साथ नहीं लेता था। अकेले मीटिंग होने तक काम की मंजूरी रोक देता था। मीटिंग मे में अश्लील हरकत करता था और सेब खाने के नाम पर अश्लील आवाजें और इशारे करता था।

