एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लांच किया एक्सिस बैंकिंग ईटीएफ एनएफओ
मुंबई- अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस बैंकिंग ईटीएफ एनएफओ लांच किया है। यह एनएफओ 16 अक्टूबर को खुलेगा और 29 को बंद होगा। यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो निवेशकों को यह अवसर देता है कि वे देश के बड़े बैंकों में निवेश करें।
कंपनी ने एक प्रेस बयान में बताया कि इस फंड को इस तरह से बनाया गया है कि यह 12 बड़े बैंकों के प्रदर्शन को ट्रैक कर सके, जो एनएसई में लिस्टेड हैं। केवल बैंकिंग स्टॉक्स ही एफएंडओ सेगमेंट में कारोबार के लिए उपलब्ध होते हैं। वर्तमना में इस इंडेक्स में 83.3 प्रतिशत एक्सपोजर निजी बैंकों का है जबकि 11.7 प्रतिशत एक्सपोजर सरकारी बैंकों का है।
बैंकिंग किसी भी फाइनेंशियल सेक्टर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह महत्वपूर्ण है कि हमारी अर्थव्यवस्था लगातार बढ़े और लंबी अवधि में यह घरेलू फाइनेंशियल असेट्स के रूप में तैयार हो। भारतीय बाजार में बैंकिंग सेक्टर का वजन धीरे धीरे बढ़ रहा है। पिछले एक दशक से यह इक्विटी मार्केट में एक बड़ा सेक्टर बन गया है। हार की तिमाहियों में बैंकिंग सेक्टर ठीक ठाक प्रदर्शन किया है।
दरअसल ईटीएफ की लागत काफी कम होती है। ईटीएफ असेट क्लास के रूप में एक अच्छा निवेश का साधन है। एक्सिस म्यूचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ चंद्रेश निगम ने कहा कि एक जिम्मेदार फंड हाउस के रूप में एक्सिस म्यूचुअल फंड निवेशकों की जरूरतों को समझते हुए एक संपूर्ण निवेश का साधन पेश कर रहा है। हम इस प्रोडक्ट को डेवलप करना चाहते हैं और साथ ही इसे बढ़ाना चाहते हैं। एक्सिस बैंक ईटीएफ एनएफओ हमारी एक रणनीति का हिस्सा है।