अनिल अंबानी के कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल, जानिए क्या है कारण
मुंबई- अनिल अंबानी की कंपनी के दो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही। दोनों शेयरों ने आज बीएसई पर अपर सर्किट को हिट किया। ये शेयर हैं- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर। शुक्रवार के कारोबारी दिन में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर दोनों ही शेयर 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट में फंसे रहे।
ब्लैक राक के कोर ईटीएफ – आई शेयर एमएससीआई इंडिया स्माल कैप ईटीएफ इमर्जिंग मार्केट्स ईटीएफ ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर के बाद से ही रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ब्लैकरॉक फंड द्वारा शेयर खरीदने की खबर के बाद रिलायंस पावर के शेयर 17.55 रुपये पर चढ़ गए। इसका 52 वीक हाई 24.95 रुपये है।
रिलायंस इंफ्रा के शेयर 5% तक की तेजी के साथ 151.35 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर दिन भर अपर सर्किट में फंसे रहे। इसका 52 वीक हाई 201.35 रुपये है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 11.31% चढ़ गया है। आपको बता दें कि देश के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी और कर्ज के बोझ तले दबे अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर-इंफ्रा) के बीच विवाद चल रहा है।