फ्यूचर रिटेल की बिक्री के लिए इंसाल्वेंसी प्रोफेशनल ने मंगाया ईओआई
मुंबई- कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के समाधान पेशेवर ने कंपनी के खिलाफ जारी दिवाला प्रक्रिया के तहत संभावित खरीदारों को रुचि पत्र (ईओआई) दाखिल करने का न्योता दिया है।
सभी इच्छुक एवं योग्य संभावित आवेदकों से 20 अक्टूबर, 2022 तक तक समाधान योजना के लिए रुचि पत्र जमा करने को कहा गया है। समाधान पेशेवर छह नवंबर को संभावित आवेदकों की अंतिम सूची जारी करेगा और समाधान योजना जमा करने के लिए समयसीमा छह दिसंबर की होगी।
इस न्योते के मुताबिक, संभावित समाधान आवेदक के पास न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का नेटवर्थ होना जरूरी होगा। इसके साथ ही एफआरएल के समाधान पेशेवर ने कहा है कि इस समयसीमा में कोई भी बदलाव ‘ऋणदाताओं की समिति’ (सीओसी) के निर्णय पर निर्भर करेगा। ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी), 2016 के तहत एफआरएल की दिवाला समाधान प्रक्रिया पूरा करने की समयसीमा बढ़ाने या घटाने का निर्णय सीओसी ही करेगी।