ग्रेटेक्स कारपोरेट के शेयर में मिलेगा बोनस, एक पर 8 के रूप में बोनस  

मुंबई- स्मॉल कैप कंपनी ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड अपने निवेशकों को बंपर बोनस शेयर देने वाली है। कंपनी अपने निवेशकों को 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी कंपनी हर 1 शेयर पर 8 बोनस शेयर देगी। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ने बोनस शेयर देने के लिए रिकार्ड डेट में सुधार किया है।  

रिकॉर्ड डेट को 11 अक्टूबर 2022 से सुधार कर कर 13 अक्टूबर, 2022 कर दिया गया है। बता दें कि एक साल पहले ही ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज ने आईपीओ लॉन्च किया गया था। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2021 को BSE SME पर लिस्ट हुए थे। 

कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि “आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी ने रिकॉर्ड डेट को संशोधित किया है और रिवाइस रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 13 अक्टूबर, 2022 तय किया गया है। कंपनी 8:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी।” ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 90,98,760 इक्विटी शेयर इश्यू करेगी, जिनकी वैल्यू 9.09 करोड़ रुपये होगी। 

ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड का मार्केट कैप ₹65.17 करोड़ है। यह फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्रीज की कंपनी है। यह पिछले पांच कारोबारी दिन में लगभग 10% तक उछल कर 573 रुपये तक पहुंच गया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 74.08% उछला है। इस दौरान यह 329 रुपये से बढ़कर 573 रुपये तक पहुंच गया। इस साल में इस शेयर ने 177.08% का रिटर्न दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *