सेंसेक्स 954 अंक टूटकर दो माह के निचले स्तर पर, रुपया 82 के करीब
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। सेंसेक्स 954 अंक टूटकर दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 17,100 के स्तर से नीचे पहुंचकर बंद हुआ। उधर, रुपया भी डॉलर के मुकाबले 58 पैसे कमजोर होकर 82 के करीब पहुंच गया और 81.67 के सार्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।
दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि और वैश्विक मंदी की बढ़ती आशंका की वजह से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू बाजारों में गिरावट आई और सेंसेक्स 953.70 अंक या 1.64 फीसदी टूटकर 57,145.22 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 28 जुलाई, 2022 के बाद का निचला स्तर है। उस समय यह 57,570 पर बंद हुआ था।
निफ्टी 311.05 अंक या 1.80 फीसदी लुढ़ककर 17,016.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में 23 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। मारुति सुजुकी के शेयर सर्वाधिक 5.49 फीसदी नुकसान में रहे। बीएसई स्मॉलकैप में 3.33 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में 2.84 फीसदी गिरावट रही।
शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 2,574.52 अंक या 4.38 फीसदी टूट गया। निफ्टी में भी 799.95 अंक या 4.57 फीसदी की गिरावट रही। इस दौरान निवेशकों को करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। घरेलू बाजार में पिछले चार सत्रों की गिरावट से सूचीबद्ध कंपनियों को 13.30 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। उनकी पूंजी 283.42 लाख करोड़ से घटकर 270.11 लाख करोड़ रुपये रह गई।