गैर जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 12 फीसदी बढ़ा
मुंबई। गैर जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम अगस्त में 12 फीसदी बढ़कर 24,472 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी महीने में यह 21,867 करोड़ रुपये था। बीमा नियामक इरडाई के आंकडो़ं के मुताबिक, कुल 31 कंपनियां हैं जिसमें से 24 साधारण बीमा वाली हैं। इनका प्रीमियम 9.3 फीसदी बढ़कर 17,102 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 15,648 करोड़ रुपये था। 5 स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम 28 फीसदी बढ़कर 2,059 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,610 करोड़ रुपये था।
आंकड़ों के मुताबिक, दो सरकारी बीमा कंपनियों का प्रीमियम इसी दौरान 15.2 फीसदी बढ़कर 5,310 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले 4,609 करोड़ रुपये था। अप्रैल से अगस्त के दौरान कुल 31 कंपनियों का प्रीमियम 18.57 फीसदी बढ़कर 1,02,357 करोड़ रुपये रहा जो उसके पहले के साल के समान समय में 86,329 करोड़ रुपये था।