कंज्यूमर महंगाई सितंबर में 65 बीपीएस बढ़कर 7.34 प्रतिशत पर पहुंची, अगस्त में यह 6.69%पर थी
मुंबई-कंज्यूमर इंफ्लेशन सितंबर महीने में 65 बीपीएस (0.65%) बढ़कर 7.34 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। अगस्त महीने में यह 6.69 प्रतिशत पर थी। यह बढ़त इसलिए हुई क्योंकि हाल में फूड की कीमतों में बेतहाशा तेजी देखी गई है। यह पिछले 8 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि 2019 के सितंबर की तुलना में यह करीबन दोगुना है। उस समय यह 3.99 प्रतिशत पर थी। यह जानकारी सरकारी आंकड़ों से मिली है।
बता दें कि खाने के सामान की महंगाई दर कुछ कम होने से अगस्त 2020 में कंज्यूमर इंफ्लेशन में थोड़ी राहत मिली थी। जुलाई के 6.73 फीसदी के स्तर से यह कम होकर 6.69 प्रतिशत पर पहुंच गया था। सितंबर 2019 में खुदरा महंगाई 3.99 फीसदी थी। वैसे सितंबर 2020 का आंकड़ा आरबीआई के अनुमान से भी ज्यादा है। आरबीआई का अनुमान 2 से 6 प्रतिशत के बीच में था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पदार्थों की महंगाई सितंबर में बढ़कर 10.68 प्रतिशत हो गई, जो अगस्त में 9.05 प्रतिशत थी।
दूसरी ओर अगस्त माह में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के मोर्चे पर झटका लगा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले माह औद्योगिक उत्पादन 8 फीसदी गिर गया था। इसके पीछे मुख्य वजह मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग व पावर जनरेशन सेक्टर्स में कम उत्पादन रहा है। अगस्त 2019 में यह 1.4 प्रतिशत गिरा था। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक डेटा के मुताबिक, अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 8.6 प्रतिशत गिरा, जबकि माइनिंग व पावर जनरेशन सेगमेंट में उत्पादन को क्रमश: 9.8 फीसदी और 1.8 प्रतिशत का झटका लगा। अगस्त 2019 में औद्योगिक उत्पादन में 1.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोविड-19 आने के बाद के महीनों के आईआईपी की महामारी से पहले के महीनों के आईआईपी से तुलना करना सही नहीं होगा। प्रतिबंधों में धीरे—धीरे मिली छूट से आर्थिक गतिविधियों में सुधार आया है।
लगातार महंगाई से भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर हो रहा है। अप्रैल-जून की तिमाही में देश की जीडीपी 23.9 प्रतिशत गिरी थी। हालांकि हाल के समय में आरबीआई ने रेपो रेट में 115 बेसिस प्वाइंट यानी 1.15 प्रतिशत की कटौती की थी। इस महीने में आरबीआई की मीटिंग में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वैसे अब अनलॉक चालू है और उम्मीद है कि आर्थिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ेंगी। इसका असर जीएसटी कलेक्शन पर भी दिखा है। जीएसटी कलेक्शन कोविड-19 के पहले के महीनों के करीब है।