पेट्रोल-डीजल में एथेनॉल मिलावट पर नहीं लगेगी एक्साइज ड्यूटी
मुंबई- पेट्रोल और डीजल जल्द ही सस्ता हो सकता है। वित्तमंत्रालय ने मंगलवार को एक अधिसूचना में कहा कि जिस भी पेट्रोल में 12 से15 फीसदी और डीजल में 20 फीसदी एथेनॉल की मिलावट होती है, उस 12 लीटर पर एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। इसका मतलब यह हुआ कि अगर 100 लीटर पेट्रोल में 12 लीटर एथेनॉल मिलाया गया है तो उस पर कोई एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। जबकि 88 लीटर पर ड्यूटी लगेगी।
इसी के साथ एक अक्तूबर से पेट्रोल और डीजल पर ग्रीन टैक्स भी नहीं लगेगा। इससे कंपनियों पर कर का बोझ कम हो जाएगा। भारत ने अगले साल अप्रैल से देश के कुछ भागों में पेट्रोल और डीजल में 20 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है। 2025-26 से इसे पूरे देश में लागू किये जाने की योजना है। सरकार लगातार इस तरह के पेट्रोल और डीजल को बढ़ावा देने पर काम कर रही है।