लगातार चौथे महीने जीएसटी संग्रह 1.45 लाख करोड़ के पार, यूपी के टैक्स में 49 फीसदी की तेजी
मुंबई-वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह लगातार चौथे महीने 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार रहा। मार्च से यह हर महीने 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा हो रहा है। अप्रैल में हालांकि 1.68 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड संग्रह था। वित्तमंत्रालय ने कहा कि जून में मिला जीएसटी इसके पहले के हर जून महीने के संग्रह से ज्यादा रहा है।
चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में औसत मासिक जीएसटी 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्तवर्ष में यह 1.10 लाख करोड़ रुपये औसतन था। मंत्रालय ने कहा कि आर्थिक सुधार और जीएसटी चोरी रोकने से यह सफलता मिली है।
उत्तरप्रदेश का जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़ा है। इस साल जून में यह 6,835 करोड़ रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 4,588 करोड़ रुपये था। जम्मू कश्मीर का हिस्सा 24 फीसदी बढ़कर 372 करोड़, हिमाचल प्रदेश का हिस्सा 34 फीसदी बढ़कर 693 करोड़, पंजाब का हिस्सा 51 फीसदी बढ़कर 1,683 करोड़ रुपये रहा। चंडीगढ़ के जीएसटी में 41 फीसदी, उत्तराख़ंड में 82 फीसदी और हरियाणा में 77 फीसदी की वृद्धि रही।
दिल्ली का टैक्स 62 फीसदी बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये, राजस्थान का 56 फीसदी बढ़कर 3,386 करोड़ रुपये रहा। लद्दाख और केरल में जीएसटी 118 और 116 फीसदी ज्यादा मिला। कर्नाटक में 73 और महाराष्ट्र में 63 फीसदी की वृद्धि रही।