बिजली बिल के नाम पर आपका खाता हो सकता है खाली, जानिए कैसे
मुंबई- एक हफ्ते पहले, एक व्यक्ति को एक SMS मिला कि उसने पिछले महीने का बिजली का बिल नहीं भरा है। मैसेज में कहा गया था कि अगर वह बिल नहीं चुकाता है तो उसके घर की बिजली सप्लाई काट दी जाएगी। इसके साथ ही उसमें एक ‘बिजली अधिकारी’ का प्राइवेट नंबर भी दिया गया था, जिस पर उसे बात करने के लिए कहा गया था।
सोशल मीडिया पर इस तरह की शिकायतों की जैसे ही बाढ़ आई, बिजली विभाग, टेलीकॉम कंपनियों और कई राज्यों की पुलिस ने तुरंत ऐसे जालसाजों से बचने के तौर-तरीकों को लेकर जागरुक करना शुरू किया। उन्होंने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराने वाले यूजर्स से साइबर पुलिस थानों में जाकर शिकायत करने के लिए भी कहा।
एक ‘रेगुलर मोबाइल नंबर’ से फ्रॉड मैसेज पाने वाले ग्राहकों की शिकायत पर रिप्लाई करते हुए टेलीकॉम कंपनी जियो ने कहा,”यह SMS एक फ्रॉड/स्कैम लग रहा है। जियो आपको कभी भी डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए किसी नंबर पर कॉल जमा करने के लिए नहीं कहता है। ऐसे नंबरों पर कॉल न करें क्योंकि इन नंबरों पर कॉल करने से आपके खाते की सेफ्टी को नुकसान पहुंच सकता है।”