इस शेयर में गिरावट वाले बाजार में भी आई 11 फीसदी की तेजी 

मुंबई- ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 11 प्रतिशत बढ़कर 330.40 रुपये पर पहुंच गए थे। ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी उस खबर के बाद देखी गई जिसमें कंपनी के बोर्ड ने स्मिती होल्डिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को शेयर जारी करके 195 करोड़ रुपये की फंड जुटाने की मंजूरी दी। 

ग्रीनलैम ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड मीटिंग में स्मिती होल्डिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड  को 6.31 मिलियन शेयर जारी करने की मंजूरी दे गई है। इसका शेयर प्राइस 309 रुपये होगा। बता दें कि स्मिती होल्डिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 100 प्रतिशत जलज अश्विन दानी और वीटा जलज दानी के स्वामित्व में है।  

ग्रीनलैम दुनिया के टॉप 3, एशिया के सबसे बड़े और भारत के नंबर 1 सरफेसिंग सॉल्यूशंस ब्रांड में से एक है। कंपनी डेकोरेटिव लैमिनेट्स, कॉम्पैक्ट लैमिनेट्स, इंटीरियर और एक्सटीरियर क्लैड्स, टॉयलेट क्यूबिकल्स और लॉकर सॉल्यूशंस, डेकोरेटिव विनियर, इंजीनियर वुडन फ्लोर और दरवाजों में फैले एंड-टू-एंड सरफेसिंग सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *