एयरटेल लाएगी कॉर्पोरट बॉण्ड, मिलेगा 8% से ज्यादा ब्याज
मुंबई- एयटेल कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। ये रुपी बॉन्ड होंगे और 3-10 साल के लिए जारी किए जाएंगे। ब्याज दर 8%-8.25% रहेगी। कंपनी बॉन्ड के जरिए जुटाई राशि का इस्तेमाल मौजूदा उधारों की रिफाइनेंसिंग के लिए होगा।
बैंक FD में फिलहाल ब्याज 5%-7% के करीब मिलता है। ये उससे ज्यादा है। कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल हाई कॉस्ट डेट को 5 जी स्पेक्ट्रम की निलामी से पहले रिफाइनेंस कर बैलेंस शीट मजबूत करना चाहते हैं। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 7,500 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की थी। उसी के तहत यह पैसा जुटाया जा रहा है।
दिसंबर के अंत में एयरटेल पर 1.60 लाख करोड़ रुपए कर्ज था, जबकि सितंबर के अंत में यह 1.66 लाख करोड़ रुपए था। पिछले महीने अमेरिकी कंपनी गूगल ने कहा था कि वह भारती एयरटेल में 1 अरब डॉलर तक का निवेश करेगी। कंपनी में 1.28% हिस्सा के लिए 70 करोड़ डॉलर और 30 करोड़ डॉलर अगले 5 साल में निवेश किए जाएंगे। इसका इस्तेमाल सस्ते स्मार्टफोन बनाने और 5G के लिए होगा।
कॉरपोरेट बॉन्ड कंपनिया जारी करती हैं। असल में कंपनियां बैंक लोन के विकल्प के रूप में इस तरह के बॉन्ड जारी कर कर्ज जुटाती हैं। कोई कॉरपोरेट बॉन्ड कितना सुरक्षित है, इसकी जांच आप रेटिंग एजेंसियों की ओर से जारी क्रेडिट रेटिंग से कर सकते हैं। AAA रेटिंग वाली कंपनियों के बॉन्ड सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं।

