सैमको म्यूचुअल फंड को सेबी की लताड़, निवेशकों को गुमराह करने का आरोप
मुंबई- मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सैमको म्यूचुअल फंड को लताड़ लगाई है। आरोप है कि इसने निवेशकों को अपने एनएफओ के जरिए गुमराह किया है।
सैमको म्यूचुअल फंड ने हाल में फ्लैक्सीकैप एनएफओ लांच किया था। जनवरी में लांच इस एनएफओ में दावा किया गया था कि यह पूरी तरह से इक्विटी स्कीम है। यह इसका पहला एनएफओ था। हालांकि इक्विटी के अलावा इस स्कीम का 35 पर्सेंट हिस्सा ट्राई पार्टी रेपो डीलिंग एंड सेटलमेंट (TREPS) में निवेश करने का उद्देश्य था।
TREPS ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां म्यूचुअल फंड, कॉर्पोरेट्स, बीमा कंपनियां आदि अपने ज्यादा कैश को बॉरो या उधारी दे सकती हैं। यह ओवरनाइट यानी एक रात के आधार पर होता है। इस वडह से TREPS में कोई भी अलोकेशन म्यूचुअल फंड की स्कीम में कैश कॉल माना जाता है।
फ्लैक्सीकैप कैटेगरी में कोई भी स्कीम करीबन 4 पर्सेंट कैश के रूप में औसतन होती है। सैमको म्यूचुअल फँड ने अपने यूनिटधारकों से कहा है कि वे सेबी की ओर से जारी सलाह को देखें। सेबी ने कहा है कि सैमको ने अपनी वेबसाइट पर गलत डिस्क्लोजर किया है। इसलिए इस म्यूचुअल फंड को निवेशकों को 15 पर्सेंट सालाना की दर से ब्याज देना होगा जो एनएफओ के वर्तमान निवेशकों को इसकी अंतिम तारीख से माना जाएगा। इस एनएफओ का नेट असेट वैल्यू अभी 9.88 है।