टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने 4 हजार करोड़ के शेयर दान किए   

मुंबई- दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क ने नवंबर में एक चैरिटी के लिए टेस्ला के लगभग 4 हजार करोड़ रुपए के शेयर दान किए हैं। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में यह खुलासा हुआ है. मस्क ने पिछले साल 19 नवंबर से 29 नवंबर के बीच एक चैरिटी को कुल 50.4 लाख शेयर दान किए है। 

पिछले साल के अंत में मस्क ने टेस्ला के 16.4 अरब डॉलर के शेयर या 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। उन्होंने ट्विटर पोल पर जनता से राय मांगी थी कि उन्हें टेस्ला स्टॉक का 10% बेचना चाहिए या नहीं, जिसका अधिकांश लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया था। मस्क ने पोल के कुछ दिनों बाद अपना स्टॉक चैरिटी को दे दिया।  

मस्क ने पहले कहा था कि वह अपने शेयरों को बेचकर ही टैक्स शेयरों का भुगतान कर पाएंगे क्योंकि वह कहीं से नकद वेतन या बोनस नहीं लेते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मस्क टेस्ला के शेयर गिफ्ट करते हैं तो उन्हें टैक्स में इसका फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि चैरिटी को दान किए गए शेयर कैपिटल गेन्स टैक्स के अधीन नहीं आते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि मस्क ने ऐसा टैक्स बचाने के लिए किया है। 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, नैस्डैक लिस्टेड कंपनी के फाउंडर मस्क की कुल संपत्ति 227 अरब डॉलर है और वे इस मामले में अमेज़ॅन के जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स से आगे हैं। जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 180 अरब डॉलर है, जबकि बिल गेट्स की कुल संपत्ति 127 अरब डॉलर है। मस्क ने लोगों की भलाई के लिए योगदान देने के लिए टेस्ला स्टॉक बेचने की अपनी इच्छा के बारे में ट्विटर पर भी बताया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *