इन शेयर्स में मिल सकता है अच्छा फायदा, जानिए कौन से हैं स्टॉक  

मुंबई-  दिसंबर तिमाही में सरकारी और प्राइवेट बैंकों का फाइनेंशियल प्रदर्शन तिमाही दर तिमाही और सालाना आधार पर बेहतर हुआ है। बैंकिंग सेकटर का काम काज अब प्री कोविड लेवल की ओर आ रहा है. लोन ग्रोथ बेहतर हुई तो एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिल रहा है। डिपॉजिट बेहतर हुआ है तो रिटेल, एसएमई और कॉरपोरेट बिजनेस मजबूत हुए हैं।  

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा में निवेश की सलाह दी है। इस शेयर के लिए 150 रुपए का लक्ष्य दिया है। अभी यह 107 रुपए पर है इसका मतलब इसमें 41 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की अर्निंग परफॉर्मेंस मजबूत रही है। नेट इंटरेस्ट इनकम बेहतर रहने के चलते बैंक का तिमाही प्रदर्शन बेहतर रहा है।  

बैंक को दिसंबर तिमाही में 2200 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो अनुमान से बेहतर है। इसका सालाना आधार पर 106 फीसदी बढ़कर 2460 करोड़ रुपए रहा है। इसके लोन में तिमाही आधार पर 5.5 फीसदी ग्रोथ रही है। 

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटी ने सिटी यूनियन बैंक में निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 200 रुपए रखा है। अभी यह 144 रुपए पर है। इस लिहाज से इसमें 39 से 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। बेंक मजूबत ग्रोथ के लिए तैयार दिख रहा है। एसेट क्वालिटी में सुधार बड़ा पॉजिटिव सेंटीमेंट है। टोटल रीस्ट्रक्चर्ड अकाउंट 2200 करोड़ का है। बैंक ने कोविड की चुनौतियों को मजबूती से पार किया है और आगे बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी निवेश की सलाह दी है और 200 रुपए का लक्ष्य रखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *