यह केमिकल स्टॉक 10 साल में 58 गुना बढ़ गया, देखिए क्या है शेयर  

मुंबई- बीते कुछ तिमाही से केमिकल सेक्टर के कई स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन्हीं में से एक Navin Fluorine (NFIL) तो बीते 5 साल और 10 साल में करोड़पति शेयर साबित हुआ है।  

स्टॉक ने पिछले 5 साल में जहां 670 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं 10 साल में स्टॉक का रिटर्न 58 गुना रहा है। 3 फरवरी 2012 में जहां शेयर 73 रुपए के भाव पर था, वहीं अब यह 4228 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। फिलहाल अब ब्रोकरेज हाउस को शेयर का वैल्युएशन महंगा दिख रहा है। वहीं कुछ और भी फैक्टर ग्रोथ पर असर डाल सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में बिकवाली की सलाह दी है।  

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि Navin Fluorine (NFIL) के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। लीगेसी बिजनेस के चलते मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। हालांकि परचेज आर्डर में देरी के चलते CRAMS रेवेन्यू में नुकसान हुआ है। स्पेशिएलिटी मिक्स एग्रो केमिकल्स की ओर बदल रहा है।  

हालांकि कंपनी डोमेस्टिक फार्मा बिजनेस में बेहतर मौके पर फोकस कर रही है. आगे कंपनी की योजना कैपेसिटी बढ़ाने की है। वित्तवर्ष 2022-23 में 1000 करोड़ का निवेश कर सकती है। कंपनी का फ्यूचर ग्रोथ पर फोकस है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए टारगेट 3100 रुपए से बढ़ाकर 3550 रुपये किया है, लेकिन रेटिंग रिड्यूस की जगह SELL कर दिया है।  

ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर का वैल्युएशन महंगा है और आगे इसमें कमजोरी आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का ग्रॉस मार्जिन स्टेबल है। NFIL कीमतें भी बढ़ाई हैं, हालांकि यह बहुत ही सेलेक्टिव रहा है। इन सबका फायदा अगली तिमाहियों में मिलेगा। शुद्ध फायदा सालाना आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 69.20 करोड़ रुपए रहा है। 

लेकिन ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि केमिकल सेक्टर में प्रतियोगिता बढ़ने का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी वजह से कंपनी का फोकस कैपेसिटी बढ़ाने के अलावा नए प्रोडक्ट पर भी है। एग्रो केमिकल प्रोडक्ट पर भी कंपनी ने फोकस किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *