4 महीने में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 1.38 लाख करोड़ निकाले

मुंबई- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पिछले चार महीने से लगातार बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। इस दौरान इन्होंने 1.38 लाख करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। जनवरी महीने में इन्होंने 37,721 करोड़ रुपए की निकासी की है। भारत का सेंसेक्स इस हफ्ते में 3.11% गिरकर बंद हुआ है। 

जनवरी में अब तक के कारोबार में इन निवेशकों ने केवल 4 दिन शेयर्स की खरीदी की है। इसमें सबसे ज्यादा खरीदारी 4 जनवरी को हुई थी जो 1,273 करोड़ रुपए की थी। जनवरी में घरेलू निवेशकों यानी DII ने 18,279 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसमें सबसे ज्यादा निवेश 25 जनवरी को हुआ था जो 4,534 करोड़ रुपए था। FII ने सबसे ज्यादा निकासी भी इसी दिन की है जो 7,094 करोड़ रुपए था।  

हालांकि घरेलू निवेशक लगातार शेयर खरीद रहे हैं। इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स हालांकि 350 अंक से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ था। FII ने 27 जनवरी को 6,266 करोड़ जबकि 28 को 5045 करोड़ रुपए की निकासी की। आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में FII ने 35,493 करोड़ रुपए की निकासी की जबकि DII ने 31,231 करोड़ रुपए की खरीदारी की।  

नवंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने 39,901 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू निवेशकों ने 30,560 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयर्स की खरीदारी की। अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने 25,572 करोड़ रुपए के शेयर बेच डाले और घरेलू निवेशकों ने 4,470 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। सितंबर में जरूर विदेशी निवेशकों ने 913 करोड़ का निवेश तो किया, पर उसके पहले अगस्त, जुलाई, जून, मई और अप्रैल में इन्होंने लगातार पैसे निकाले।  

अगला हफ्ता पूरी तरह से बजट का होगा, जिसमें बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। मंगलवार को बजट आएगा, जबकि सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश होगा। इसका सीधा असर दिखेगा। हालांकि बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर बजट सही रहा तो मार्केट में अच्छी खासी तेजी दिख सकती है। हालांकि जनवरी महीने में सेंसेक्स में गिरावट ही रही है। इस दौरान निवेशकों को अच्छे शेयर्स में भी घाटा हुआ है।  

वैसे इस हफ्ते में एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही। दक्षिण कोरिया का बाजार सबसे ज्यादा 6.03% गिरा, जबकि हॉन्गकॉन्ग का बाजार 5.67% गिरकर बंद हुआ। चीन के बाजारों में 4.57% की गिरावट रही। जापान का निक्केई जहां हफ्ते भर में 2.92% गिरा वहीं सिंगापुर के बाजार में 1.47% की गिरावट रही।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *