इंफो एज इंडिया का शेयर अक्टूबर से अब तक 40 पर्सेंट टूटा
मुंबई- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और ऑनलाइन इंश्योरेंस मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार के शेयरों में बीते कुछ दिनों से भारी बिकवाली देखी जा रही है। यह बिकवाली इन दोनों की निवेशक- इंफो एज इंडिया के लिए भी घातक साबित होती जा रही है।
इंफो एज इंडिया एक इंटरनेट कंपनी है, जो नौकरी डाट कॉम जैसे वेबपोर्टल को चलाती है। कंपनी के शेयरों ने 19 अक्टूबर को 7,465.4 रुपए का रिकॉर्ड स्तर छुआ था और तब से अब तक यह करीब 40 फीसदी का गोता लगा चुका है।
इसके पीछे एक मुख्य वजह जोमैटो और पॉलिसीबाजार जैसी इसकी निवेश वाली कंपनियों में भी इसी तरह की बड़ी गिरावट का आना रहा है। इंफो एज के पास जोमैटो की 15.23 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू जोमैटो के शेयरों के पीक पर 20,190 करोड़ रुपए थी। हालांकि पिछले तीन महीनों में जोमैटो के शेयरों में 45 फीसदी की गिरावट आने के साथ अब इसकी वैल्यू घटकर 11,032 करोड़ रुपये रह गई है।
इसी तरह, पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB फिनटेक में इंफो एज की हिस्सेदारी की वैल्यू नवंबर में उसकी लिस्टिंग के ठीक बाद 8,803 करोड़ रुपये थी। लेकिन पिछले दो महीने में PB फिनटेक के शेयरों में करीब 44 फीसदी की गिरावट के बाद अब यह वैल्यू घटकर 4,896 करोड़ पर आ गई है।
भारत और विदेशी मार्केट में बॉन्ड यील्ड्स बढ़ने से जोमैटो और पॉलिसीबाजार जैसी नए जमाने की टेक कंपनियों के शेयरों पिछले कुछ समय से बिकवाली तेज हो गई है। जानकारों का कहना है कि बॉन्ड यील्ड कम रहने से इन कंपनियों की वैल्यूएशन उनके फंडामेटल्स के मुकाबके काफी अधिक हो गई थी। हालांकि अब बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से बड़े निवेशक इन कंपनियों से अपना पैसा निकालने लगे हैं।
जोमैटो और पॉलिसीबाजार के वैल्यूएशन को 2021 में इनका आईपीओ लॉन्च होने के समय भी काफी अधिक बताया गया था। हालांकि इसके बावजूद तब निवेशकों ने शेयर बाजार में जारी तेजी और कम-ब्याज दरों के माहौल के चलते इनमें बढ़-चढ़कर निवेश किया था। NSE पर सोमवार को, इंफोएज के शेयर 5.46 फीसदी की गिरावट के साथ 4,502.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।