इस साल में यह सस्ता शेयर दे सकता है जबरदस्त फायदा

मुंबई- अमूमन सस्ते शेयरों में निवेश करना बहुत बड़ा जोखिम का काम हो सकता है, क्योंकि एक छोटा सा ट्रिगर इस तरह के स्टॉक में भारी उतार-चढ़ाव ला सकता है। हालांकि 2021 तमाम पेनी स्टॉक्स के लिए शानदार साल साबित हुआ है। अच्छे फंडामेटल वाले कई पेनी स्टॉक 2021 में मल्टीबैगर साबित हुए है।

2022 में कदम रखने के साथ ही रिटेल इन्वेस्टर अब नए साल के संभावित मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की तलाश में है। ऐसे निवेशकों के लिए CL Securities के रवि सिंघल की सलाह है कि वे सोमवार को बाजार खुलते ही Pil Italica Lifestyle अथवा Pilita के शेयर में निवेश करें। रवि सिंघल का कहना है कि Pil Italica Lifestyle 2022 का मल्टीबैगर साबित हो सकता है।

अप्रैल 2021 से यह शेयर बिकवाली के दबाव में है लेकिन पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से इसमें तेजी देखने को मिल रही है। यह एक क्वालिटी स्टॉक है और इसके फंडामेटल काफी मजबूत है। लेकिन यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में 1-20 रुपए का स्तर छुने की पूरी संभावना रखता है। उनका कहना है कि क्लोजिंग बेसिस पर इस स्टॉक ने 10.40 रुपए का ब्रेकआउट दिया है और वर्तमान में एनएसई पर यह 11.10 रुपए प्रति शेयर पर नजर आ रहा है।

इस स्टॉक को 10.40 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है। यहां से इस स्टॉक में तेजी आती नजर आ सकती है क्योंकि यह अभी भी एनएसई पर 19.20 रुपये के अपने 52 वीक हाई से 45 फीसदी नीचे है। इसके चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो Pilita का शेयर प्राइस एक बार क्लोजिंग बेसिस पर 52 वीक हाई टूटने के साथ तेजी से ऊपर जाता नजर आ सकता है और अगले 6 महीनों में यह शेयर 35-38 रुपये का स्तर छू सकता है।

2022 के लिए इस स्टॉक के टार्गेट पर बात करते हुए रवि सिंघल का कहना है कि इस स्टॉक को 5 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी और हर गिरावट में इसमें आगे खरीदारी करते रहना चाहिए। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक 19-20 रुपए का स्तर दिखा सकता है वहीं मीडियम टर्म में यह स्टॉक 35-38 रुपये और लॉन्ग टर्म में 50 रुपये तक जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *