छोटे शेयर पिछले हफ्ते 10 से 38 पर्सेंट तक बढ़े, जानिए किसने कितना फायदा दिया

मुंबई- बीते हफ्ते सेसेंक्स 1,490.83 अंक यानी 2.55 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 458.65 अंक यानी 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ। 7 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन दिग्गज शेयरों के अनुरुप ही रहा था। बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे।

पिछले हफ्ते करीब 122 स्मॉलकैप शेयर ऐसे थे जो 10-38 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसमें BGR एनर्जी सिस्टम, जयप्रकाश पावर वेंचर, टाटा टेलीसर्विसेस, 63 मून्स टेक्नोलॉजी, DB रियल्टी, उर्जा ग्लोबल, जयपी इंफ्राटेक, ग्रीव्ज कॉटन, JBM ऑटो, स्टील एक्सचेंज इंडिया और इंडिया सीमेंट्स के नाम शामिल हैं। दूसरी तरफ हिंदूजा ग्लोबल सोल्यूशंस, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल, सूर्या रोशनी, धानुका एग्रीटेक, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, मैक्स हेल्थकेयर, एशियन ग्रेनिटो और परसिस्टेंट सिस्टम्स मिडकैप में गिरावट वाले शेयर रहे। जनवरी महीने में अब तक एफआईआई भी खरीदी किए हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि महंगाई से बढ़ी चिंता, ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरु होने की संभावना और कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़त बाजार के लिए चुनौती है। अगले 1 महीने में घरेलू बाजार आने वाले तिमाही नतीजों और फरवरी में आनेवाले यूनियन बजट पर नजर रखेगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा का कहना है कि हाल में आई तेजी के बाद बाजार में फिर कंसोलिडेशन की संभावना नजर आ रही है और यह बाजार के लिए अच्छा भी होगा। इसके साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की भी संभावना है।

अभी की बात करें तो अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17,650–18,000 के दायरे में साइडवेज दायरे बद्ध कारोबार करता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,650-17,600 के लेवल पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि ऊपर की तरफ 18000 पर शॉर्ट टर्म के लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *