5 रुपए का शेयर पहुंच गया 1500 रुपए पर, जानिए कौन सा है यह स्टॉक

मुंबई- बाजार दिग्गजों का मानना है कि अच्छे स्टॉक को चुनकर उसमें लंबे समय तक टिके रहना स्टॉक मार्केट में पैसे बनाने का मूलमंत्र है। जो इस रणनीति में विश्वास करते है उनके लिए HDFC बैंक का शेयर एक बड़ा उदाहरण है। यह बैकिंग स्टॉक 1 जनवरी 1999 को एनएसई पर 5.52 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 31 दिसंबर 2021 को इसकी क्लोजिंग प्राइस 1481 रुपये थी। इस 23 साल की अवधि में इस स्टॉक में 268 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

HDFC बैंक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह बैंकिंग स्टॉक पिछले 6 महीने से बिकवाली के दबाव में है। पिछले 1 महीने में इस शेयर में 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 साल में यह सिर्फ 4 फीसदी की बढ़त दिखाने में कामयाब रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि HDFC बैंक एक बुरा स्टॉक है और किसी को इस स्टॉक में निवेश से डरने की जरुरत है। दूसरी बैंकिंग स्टॉक की तरह की HDFC बैंक भी पिछले 1 साल से कोरोना महामारी के दबाव में है। 

इसके पहले के HDFC बैंक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक पिछले 5 साल के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है। पिछले 5 साल में यह शेयर 596 रुपये से बढ़कर 1481 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में करीब 150 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह पिछले 10 साल में HDFC Bank का स्टॉक करीब 215 रुपये से बढ़कर 1481 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में यह स्टॉक 7 गुना भागा है। इसी तरह पिछले 20 साल में यह शेयर 22 रुपये से बढ़कर 67 गुने की छलांग मारते हुए 1481 रुपये पर पहुंच गया है। 

वहीं पिछले 23 साल में यह स्टॉक 5.52 रुपये से बढ़कर 1481 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने अपने शेयरहोल्डरों को 26,725 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो अगर किसी ने 5 साल पहले HDFC Bank में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 2.5 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं अगर किसी ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 7 लाख रुपये मिल रहे होते। इसी तरह अगर किसी ने 20 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 67 लाख रुपये मिल रहे होते। 

वहीं अगर किसी ने 23 साल पहले HDFC Bank में 5.52 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1 लाख रुपये लगाए होते और वह अब तक इस स्टॉक में बना होता तो आज उसको 2.68 करोड़ रुपये मिल रहे होते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *