वॉट्सऐप से म्यूचुअल फंड में कीजिए निवेश, एक्सिस एएमसी ने शुरू की सुविधा, पेटीएम की इंट्रा डे सेवा 10 रुपए में
मुंबई– देश के अग्रणी म्यूचुअल फंड में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड ने वॉटसऐप की सेवा शुरू की है। म्यूचुअल फंड के निवेशक अब वॉट्सऐप से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके जरिए निवेश कभी भी किसी भी समय किया जा सकता है। उधर पेटीएम ने शेयर बाजार में इंट्रा डे कारोबार के लिए 10 रुपए में सेवा शुरू की है।
एक्सिस असेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने कहा कि निवेशक वॉट्सऐप नंबर 7506771113 पर यह सेवा शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए किसी भी स्कीम में निवेश किया जा सकता है। चाहे वह एकमुश्त निवेश हो या एसआईपी निवेश हो। अगर कोई रजिस्टर्ड निवेशक है तो वह ज्यादा सूचनाएं पा सकता है। यह पूरी प्रक्रिया कुछ मिनट्स में पूरी की जा सकती है। इससे निवेशक का समय बचेगा।
कंपनी ने कहा कि निवेशक को तुरंत एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा। वॉट्सऐप चैटबॉट सेवा के जरिए केवल एनएवी ही नहीं चेक की जा सकती है, बल्कि पोर्टफोलियो का वैल्यूएशन भी इससे चेक किया जा सकता है। निवेशक चाहे तो खाते का स्टेटमेंट इसके जरिए ईमेल पर मंगा सकता है। वॉट्सऐप फीचर के जरिए ग्राहक शिकायत भी दर्ज कर सकता है।
कंपनी के एमडी एवं सीईओ चंद्रेश निगम ने कहा कि अब ग्राहकों की उम्मीद के मुताबिक आसानी से एक्सेस करने की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में यह सेवा शुरू की गई है। वॉट्सऐप ज्यादा से ज्यादा उपयोगी सेवा है। पेटीएम ने अपने ऑनलाइन निवेश और धन प्रबंधन (असेट मैनेजमेंट) प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी पर बीटा ट्रेडिंग की शुरुआत की घोषणा की है। पहली बार निवेशकों को पूरी तरह से डिजिटल रूप से शेयरों में निवेश और ट्रेड करने में लाभ होगा।
देश में बहुत ही कम संख्या में निवेशक डायरेक्ट इक्विटी बाजार में निवेश करते हैं। स्टॉक ट्रेडिंग के लॉन्च के साथ पेटीएम मनी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इक्विटी के बारे में जागरुक करना है। साथ ही कम कीमत पर आसान उत्पाद उपलब्ध कराना है। पेपरलेस खाता खोलने के साथ डिजिटल केवाईसी भी है। यह सेवा केवल अपने एंड्रॉयड और वेब ग्राहकों के लिए है। कुछ हफ्तों में आईओएस पर इसे शुरू किया जाएगा।
इसके प्लेटफॉर्म पर 6 मिलियन से अधिक म्यूचुअल फंड और एनपीएस के निवेशक हैं। पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने कहा कि इक्विटी के अलावा पेटीएम मनी देश में सूचना की कमी को भी दूर करने और स्टॉक में निवेश की सुविधा पर फोकस कर रहा है। हम पेटीएम मनी को एक व्यापक असेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश में हैं। पेटीएम मनी ने आगे चलकर डेरिवेटिव सेगमेंट को भी लांच करने की योजना बनाई है। निवेशक 50 शेयरों के नोटिफिकेशन को सेट कर सकता है। यह नोटिफिकेशन शेयरों की कीमतों सहित अन्य सूचनाओं को देगा।