इस शेयर में मिल सकता है 18 पर्सेंट का रिटर्न, जानिए कौन सा है स्टॉक

मुंबई- लंबे समय में स्मॉलकैप शेयरों में आउट परफॉर्म करने की व्यापक संभावना होती है। लीडिंग ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट कपड़े बेचने वाली कंपनी केवल किरण क्लोथिंग के स्टॉक्स को लेकर काफी बुलिश नजर आ रही है। 

केवल किरण एक स्मॉलकैप कंपनी है। ICICI डायरेक्ट की इस स्टॉक में 325 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अभी यह शेयर 270 रुपये के आसपास दिख रहा है। ICICI डायरेक्ट का कहना है कि अगले 12 महीनों में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 

रिसर्च रिपोर्ट में ICICI डायरेक्ट ने कहा है कि KKCL एक ब्रैंडेड परिधान बनाने वाली कंपनी है। इसके पास किलर, लामैन, पेज 3, Integriti और Easies जैसे ब्राड है। कंपनी अलग -अलग मूल्य वर्ग के प्रोडक्ट की बिक्री करती है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मैन्स वियर पर ज्यादा फोकस्ड है। इसके साथ ही कंपनी ने महिलाओं और बच्चों के कपड़ो के कारोबार में भी कदम रखा है। 

वित्तीय मोर्चे पर देखें तो कंपनी ने लगातार 10 पर्सेंट से ज्यादा मार्जिन दिया है। इसकी बैलेसशीट काफी मजबूत है। कंपनी दूसरी कंपनियों की तुलना में डिस्काउंट पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं करती है। पिछले 1 दशक में कंपनी के मार्जिन में जोरदार मजबूती देखने को मिली है और यह 20 फीसदी से ज्यादा रही है। 

केवल किरण ने एक इक्विटी शेयर पर 4 बोनस शेयर देने का एलान किया है। बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट 17 दिसंबर 2021 है जबकि एक्स डेट 16 दिसंबर 2021 थी। कंपनी लगभग कर्ज मुक्त स्थिति में है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि आगे भी कंपनी के कारोबार में कंपनी को मजबूती देखने को मिलेगी जिसका फायदा आगे कंपनी को देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *