वोडाफोन आइडिया ने चार नए प्लान लांच किए, जियो और एयरटेल को मिलेगी टक्कर
मुंबई- जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया (Vi) ने चार नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। वोडाफोन आइडिया ने 155 रुपए, 239 रुपए, 666 रुपए और 699 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। ये प्लान्स कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 250 से कम में प्लान लेने वाले यूजर्स के पास अब 155 रुपए और 239 रुपए का भी ऑप्शन रहेगा।
टैरिफ हाइक के बाद पॉपुलर लो-एंड वाले प्लान्स भी महंगे हो गए थे। वोडाफोन आइडिया का 155 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS भी दिए जाते हैं। 239 रुपए वाला प्रीपेड प्लान भी 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 1GB डेटा और रोज 100 SMS दिए जाते हैं।
नया प्लान 666 रुपए में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉल 77 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है। इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा, रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स ऑफर्स भी दिेए जाते हैं। इसमें यूजर्स को Vi मूवीज & टीवी VIP को फ्री एक्सेस भी मिलता है। आखिरी नया प्लान 699 रुपए का है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें ग्राहक को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS के साथ दिए जाते हैं। इस प्लान में 666 रुपए वाले प्लान के सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।