41 गुना से ज्यादा भरा नुपुर रिसाइकल का आईपीओ
मुंबई- मेटल रिसाइक्लिंग में अग्रणी नुपुर रिसाइकल के इश्यू को मजबूत रिस्पांस मिल रहा है। सोमवार को खुला यह आईपीओ पहले ही दो घंटे में दोगुना से ज्यादा भर गया था। अंतिम दिन यह इश्यू 41 गुना से ज्यादा भरा। यह एसएमई आईपीओ है। कंपनी अभी 3 साल पुरानी है।
इस इश्यू को गैर संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी 34.2 करोड़ रुपए बाजार से जुटाना चाहती है। यह इश्यू 15 दिसंबर को बंद हो गया। इसका इन्वेस्टमेंट मैनेजर कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स है। कंपनी 23 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट होगी।
कंपनी ने कुल 57 लाख शेयर्स जारी किया है। इसका मूल्य 60 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें कम से कम 1.20 लाख रुपए का निवेश करना होगा। नुपुर रिसाइकल मेटल स्क्रैप का काम करती है। कंपनी ने यूरोप और अमेरिका में कई कंपनियों के साथ भागीदारी की है। कंपनी का सालाना रेवेन्यू 2020-21 में 106 करोड़ रुपए था।
कंपनी के मालिक राजेश गुप्ता और अनूप गर्ग हैं। कंपनी की शुरुआत 2018-19 में की गई थी। इसके साथ ही दो और कंपनियां एसएमई पर आईपीओ ला रही हैं। इसमें फोस इंडिया का आईपीओ 13 दिसंबर को ही खुला है। इसका इश्यू 35 पर्सेंट भरा है। जबकि एक दूसरी कंपनी का 14 दिसंबर को खुलेगा। यूरो पैनल का आईपीओ 16 को बंद होगा और कंपनी शेयर का मूल्य 70 रुपए तय की है।