अगले हफ्ते 3 IPO खुलेंगे, 3 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मुंबई- अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेश का मौका मिलेगा। कुल 3 कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं। इस हफ्ते खुले दो कंपनियों के इश्यू अगले हफ्ते में बंद होंगे। इसके साथ ही 3 कंपनियों के शेयर्स की लिस्टिंग भी होगी। श्रीराम प्रॉपर्टीज आईपीओ कल बंद हो गया। सीई इंफो सिस्टम का आईपीओ सोमवार को बंद होगा।   

एचपी अधेसिव का इश्यू 15 से खुलकर 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी में कम से कम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए निवेश कर सकते हैं। इसका मूल्य 262 से 274 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 125.96 करोड़ रुपए जुटाएगी। 31 मार्च 2021 के वर्ष तक कंपनी का रेवेन्यू 123 करोड़ रुपए जबकि फायदा 10 करोड़ रुपए था। 2020 में इसे 4.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।  

मेडप्लस हेल्थ सर्विस का IPO सोमवार को खुलेगा और बुधवार को बंद होगा। इसका मूल्य 780 रुपए से 796 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 1,398 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें कम से कम 18 शेयर्स के लिए निवेश करना होगा। मेडप्लस रेवेन्यू और स्टोर के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है। यह फार्मा और वेलनेस प्रोडक्ट को बनाती है जिसमें मेडिसिन, विटामिन, मेडिकल डिवाइस, टेस्ट किट और होम और पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। जून 2021 तक कंपनी के पास कुल 2,165 रिटेल स्टोर थे। 2021 मार्च तक इसका रेवेन्यू 3,090 करोड़ रुपए का था जबकि फायदा 63 करोड़ रुपए था।  

इस साल बाजार में निवेशकों की संख्या जमकर बढ़ी है। 2021 सितंबर में 15.6 लाख नए निवेशक बाजार से जुड़े। 2020 सितंबर में 7.5 लाख निवेशक जुड़े थे। इस साल अप्रैल में 10.3 लाख, मई में 14.8 लाख, जून में 14.9 लाख, जुलाई में 15.4 लाख, अगस्त में 14.9 लाख निवेशक जुड़े। पिछले साल अप्रैल में 4.1 लाख, मई में 4.2 लाख, जून में 5.6 लाख, जुलाई में 6.7 लाख और अगस्त में 8.2 लाख निवेशक जुड़े थे। 

डाटा पार्टनर्स का IPO 14 से खुलकर 16 दिसंबर को बंद होगा। इसका मूल्य 555 से 585 रुपए तय किया गया है। इसमें कम से कम 25 शेयर्स के लिए आप निवेश कर सकते हैं। यह कंपनी 588 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका मुख्य काम इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बनाना और विकसित करना है। इसका रेवेन्यू मार्च 2021 तक 226 करोड़ रुपए और फायदा 55 करोड़ रुपए था। एक साल पहले 160 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और लाभ 21 करोड़ रुपए था।  

पिछले हफ्ते तेगा इंडस्ट्रीज के इश्यू को 200 गुना से ज्यादा रिस्पांस मिला था। तेगा के शेयर्स की लिस्टिंग 13 दिसंबर को होगी। इसे 200 गुना से ज्यादा का रिस्पांस मिला था। जबकि आनंद राठी के इश्यू की लिस्टिंग 14 दिसंबर कोहोगी। आनंद राठी का इश्यू 9.78 गुना भरा था। रेटगेन ट्रैवल के शेयर्स की लिस्टिंग 17 दिसंबर को होगी। इसका इश्यू गुरुवार को बंद हुआ था। इसे केवल 17 गुना का रिस्पांस मिला। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 8 गुना ज्यादा निवेश किया। कंपनी ने 405 से 425 रुपए भाव रखा था। यह बाजार से 1,335 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *