भारत बॉन्ड ETF को मिला 6 गुना रिस्पांस, 1000 करोड़ थी साइज

मुंबई- भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को 6.2 गुना का रिस्पांस मिला है। इसे 6,200 करोड़ रुपए मिले हैं। जबकि इसका साइज 1 हजार करोड़ रुपए का था। भारत बॉन्ड ईटीएफ एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो वर्तमान में केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ‘एएए’ रेटेड बॉन्ड में निवेश करता है।  

इस कैटेगरी का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट 55 हजार करोड़ रुपए के करीब है। एडलवाइस म्यूचुअल फंड इसका प्रबंधन करता है। 2032 तक इसकी मैच्योरिटी पर आपको निवेश पर 6.87% का रिटर्न मिल सकता है। दिसंबर 2019 में पहली बार इसे लांच किया गया था और उस समय इस ETF ने करीब 12,400 करोड़ रुपए जुटाए थे।डिपॉर्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट के मुताबिक, भारत बान्ड ETF को अच्छा रिस्पांस मिला है।  

यह तीसरा चरण था जिसकी मैच्योरिटी अप्रैल 2032 में होगी। भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) की तीसरी सीरीज का न्यू फंड ऑफर (NFO) 9 दिसंबर को बंद हुआ। यह 15 अप्रैल 2032 में मैच्योर होगा। यह 10 साल वाला प्रोडक्ट है। पिछले एक साल में देखें तो भारत बॉन्ड ETF में 1 लाख का निवेश 1.04 लाख रुपए हुआ है। यानी एक साल में आपको 4.25% का फायदा हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि एक साल में भारत बांड ईटीएफ ने 4.25% का रिटर्न दिया है। जबकि इसी समय में एसबीआई मैग्नम मीडियम ड्यूरेशन ने 4.32 पर्सेंट, ICICI प्रूडेंशियल मीडियम टर्म बांड ने 5.76 पर्सेंट और HDFC मीडियम टर्म डेट ने 5.37 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

कुछ छोटे बैंक इस समय एफडी में 6 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहे हैं। कंपनियां एफडी में 8 पर्सेंट तक के ब्याज का ऑफर कर रही हैं। इस साल में जनवरी से अभी तक भारत बांड ईटीएफ ने 3.90 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसकी टॉप होल्डिंग में हुडको, पावर फाइनेंस, रुरल इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पावर ग्रिड, न्यूक्लियर पावर कॉर्प, सिडबी और अन्य हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *