अगले हफ्ते दो कंपनियां आईपीओ से जुटाएंगी 7,868 करोड़ रुपए
मुंबई- अगले हफ्ते दो इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने वाले हैं, जिनका कुल साइज 7,868 करोड़ रुपये हैं। इनमें से एक आईपीओ स्टार हेल्थ और दूसरा तेगा इंडस्ट्रीज का है। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की करीब 17.26 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसका आईपीओ जहां 30 नवंबर को खुलेगा। तेगा का आईपीओ 1 दिसंबर को खुलने वाला है।
स्टार हेल्थ आईपीओ से करीब 7,249 करोड़ रुपए जुटाएगी। आईपीओ के लिए 2 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये पर तय हुआ है। आईपीओ के लिए निवेशक लॉट में बोली लगा सकेंगे और एक लॉट में कंपनी के 16 शेयर होंगे। इस आईपीओ के लिस्टिंग की संभावित तारीख 10 दिसंबर है। ग्रे मार्केट में स्टार हेल्थ के शेयर फिलहाल उसके आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार घटता जा रहा है।
तेगा का आईपीओ करीब 619.23 करोड़ रुपये है और यह निवेशकों के लिए 1 दिसंबर को खुलेगा। आईपीओ के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है। आईपीओ का प्राइस बैंड 443 से 453 रुपये तय हुआ है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, यानी इस इश्यू के जरिेए कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए पेश करेंगे। कंपनी के आईपीओ के लिए निवेशक लॉट में बोली लगा सकेंगे और एक लॉट में कंपनी के 33 शेयर होंगे। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 240 रुपये है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर 693 रुपये (₹453 + ₹240) पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है।