इन शेयरों में मिल सकता है 20 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न, जानिए कौन से हैं शेयर
मुंबई- पिछले पूरे हफ्ते के दौरान कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में बिकवाली का दबाव देखा गया। दिग्गज मोतीलाल ओसवाल ने कुछ मिडकैप शेयरों पर 27 प्रतिशत तक की तेजी के साथ दांव लगाया है।
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, अल्केम लैबोरेटरीज को 4,150 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें अभी के भाव से 19 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है। जबकि एंडुरेंस टेक के शेयर को 2,100 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। यानी इस शेयर में यहां से 20 पर्सेंट की तेजी मिल सकती है।
इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर को 1,800 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें आज के भाव के हिसाब से 12 पर्सेंट की तेजी आ सकती है। जबकि इप्का लैब के शेयर में 25 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। यह शेयर अभी 2,078 रुपए पर है और इसका लक्ष्य 2,600 रुपए रखा गया है।
वरुण बेवरेजेस के शेयर को 1,210 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है. इसमें 27 पर्सेंट का फायदा निवेशकों को मिल सकता है। पीएल इंडस्ट्रीज के शेयर में 12 पर्सेंट की तेजी देखने को मिल सकती है। यह शेयर अभी 2,866 रुपए पर है जिसका लक्ष्य 3,215 रुपए रखा गया है। भारत फोर्ज का शेयर 975 रुपए तक जा सकता है जो अभी 779 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी इसमें भी 25 पर्सेंट का फायदा निवेशकों को मिल सकता है।