क्रेडिट कार्ड में ICICI बैंक की सबसे ज्यादा ग्रोथ, HDFC बैंक दूसरे नंबर पर

मुंबई- त्योहारी सीजन में लोगों ने जमकर खर्च किया है। रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर महीने में क्रेडिट कार्ड जारी करने की संख्या में महीने के आधार पर 110% की बढ़त दिखी है। पूरी इंडस्ट्री में 10.90 लाख नए कार्ड जारी किए गए। सालाना आधार पर इसमें 26.3% की बढ़त दिखी है। 

क्रेडिट कार्ड से खर्च करने का रुझान देखें तो HDFC बैंक के कार्ड से इस साल 1,111 अरब रुपए खर्च किए गए। जबकि SBI कार्ड से 770 अरब रुपए और ICICI बैंक के कार्ड से 788 अरब रुपए खर्च किए गए। एक्सिस बैंक के कार्ड से 346 अरब रुपए खर्च हुए। 

महीने के आधार पर हर क्रेडिट कार्ड से खरीदी का औसत 12.4 हजार रुपए रहा। इसके पहले पिछले 6 महीने में यह औसत 10.7 हजार रुपए था। पिछले कुछ सालों में हर कार्ड से खरीदी का यह औसत सबसे ज्यादा रहा। हालांकि हर कार्ड से लेन-देन का नंबर घट कर 2.8 पर आ गया है जो कि अगस्त में 3 था। आंकड़ों के मुताबिक, सालाना आधार पर UPI से पेमेंट्स 99% बढ़ा है। इसके जरिए सितंबर में कुल 6.5 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया। इसका प्रति ट्रांजेक्शन का औसत 1,791 रुपए रहा। 

RBI के आंकड़ों के मुताबिक, HDFC बैंक ने सितंबर में 2.44 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया। इसकी सालाना आधार पर ग्रोथ 40.1% रही। जबकि ICICI बैंक ने 2.33 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया। इसकी ग्रोथ 154.80% की रही। एक्सिस बैंक ने 2.02 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया। इसकी ग्रोथ -2.6% की रही जबकि RBK बैंक ने 90 हजार क्रेडिट जारी किया। इसकी ग्रोथ 50% की रही।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1.74 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया है। इसके कार्ड जारी करने की संख्या में 6% की गिरावट आई है। आंकड़े बताते हैं कि बैंकिंग सिस्टम ने कुल 10.91 लाख कार्ड सितंबर में जारी किए हैं। HDFC बैंक ने अच्छी वापसी की है। पिछले साल दिसंबर में इस पर RBI ने क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी साल अगस्त में फिर से इसे मंजूरी मिली है। 

महीने दर महीने के आधार पर क्रेडिट कार्ड से खर्च 3% ज्यादा रहा है। कुल 805 अरब रुपए सितंबर में क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए। हालांकि सालाना आधार पर इसमें 16% की तेजी रही। ICICI बैंक 19.3% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रहा। आर्थिक गतिविधियों में सुधार और ई-कॉमर्स से खरीदी के कारण कार्ड से खर्च में मजबूती दिखी है। त्योहारी सीजन में लोगों ने अच्छी खरीदारी की है। अक्टूबर महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च में 22% की बढ़त रही। 

सालाना आधार पर बात करें तो HDFC बैंक ने 2018 के वित्तवर्ष में 21.41 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया जबकि 2019 में 18 लाख और 2020 में 20 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया। 2021 में बैन के कारण उसने केवल 4.86 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया है। इसी समय में SBI कार्ड ने 2018 में 16.89 लाख, 2019 में 20.13 लाख, 2020 में 22.76 लाख और 2021 में 12.74 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया।

ICICI बैंक ने 2018 में 7.43 लाख, 2019 में 16.48 लाख, 2020 में 24.65 लाख और 2021 में 14.73 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया। एक्सिस बैंक ने 2018 में 11.39 लाख, 2019 में 14.73 लाख, 20202 में 10.25 लाख और 2021 में केवल 1.59 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया। महीने के आधार पर बैंकों के क्रेडिट कार्ड ग्रोथ को देखें तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड की ग्रोथ अप्रैल में 3% रही जबकि मई में 2.6% और सितंबर में 0.1% की ग्रोथ रही। इसी दौरान SBI क्रेडिट कार्ड की ग्रोथ अप्रैल में 12.1% रही जबकि जुलाई में 14.3 और सितंबर में 14.6% की ग्रोथ रही।

इसी तरह ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड की ग्रोथ अप्रैल में 18% रही जबकि अगस्त में यह 24.8 और सितंबर में 26.1% की ग्रोथ रही। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की ग्रोथ अप्रैल में 4.3% रही जबकि सितंबर में 9.3% की ग्रोथ रही। इस पूरे साल की बात करें तो ICICI बैंक ने 1.1 मिलियन क्रेडिट कार्ड जारी किया। HDFC बैंक ने एक भी कार्ड जारी नहीं किया।

एक्सिस बैंक ने 4 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया जबकि SBI कार्ड ने 8 लाख कार्ड जारी किया। क्रेडिट कार्ड सेक्टर में HDFC बैंक का हिस्सा 15% है जबकि SBI कार्ड का हिस्सा 12.6% और ICICI बैंक का हिस्सा 11.7% है। एक्सिस बैंक के पास 7.5 और सिटी बैंक के पास 2.6% बाजार हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *