ओला कार दे रहा है शानदार डील, एक लाख रुपए का मिलेगा डिस्काउंट

मुंबई- भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला (OLA) ने भारत के सबसे बड़े प्री-ओन्ड कार फेस्टिवल की घोषणा की है। इसके तहत ओला कार्स प्लेटफॉर्म पर 2000 से अधिक शानदार डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी का दावा है कि आप आप इस कार फेस्टिवल में कोई कार खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। डिस्काउंट के साथ आपके कार की 2 साल तक मुफ्त सर्विस, 12 महीने की वारंटी और 7 दिन की रिटर्न पॉलिसी जैसे कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। 

बता दें कि पुरानी कारों यानी सेकेंड-हैंड कारों को प्री-ओन्ड कार कहते हैं। यानी ऐसी कारें जिन्हें पहले एक बार खरीदा जा चुका है और अब उसे दोबारा बेचा जा रहा है। देश में प्री-ओन्ड कारों का मार्केट पिछले कुछ समय से काफी तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी का कहना है कि ओला कार्स अपनी शुरूआत के पहले महीने में ही 5,000 वाहनों की बिक्री कर चुकी है। ओला कार्स कंपनी ने 300 सेंटर्स के साथ 100 शहरों में अपने कारोबार का विस्तार करने की घोषणा की है। 

ओला कार के सीईओ अरुण सरदेशमुख ने कहा, “हम डीलरशिप पर आधारित गाड़ियों की खरीद-बिक्री के 100 से अधिक सालों से चले आ रहे मॉडल को बदलने के लिए आए हैं। इस दीवाली में ओला कार्स की तरफ से कई शानदार, रोमांचक और आकर्षक डील्स व ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं। हम ग्राहकों को ऐसा अनुभव प्रदान करेंगे, जो किसी नए वाहन को खरीदने के अनुभव से भी बेहतर होगा। खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें कहीं जाना नहीं होगा, बल्कि यह सभी सुविधाएं उन्हें घर बैठे मिलेगी।” 

ओला कार्स ग्राहकों को ओला ऐप के जरिए नए और पुराने दोनों तरह के वाहन खरीदने की सुविधा देती है। यहां ग्राहकों को वाहन की खरीद से लेकर, फाइनेंस, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस,  मेंटेनेंस और कार की सर्विसिंग जैसी सेवाएं भी मुहैया कराई जाती है। इतना ही नहीं, ग्राहक चाहें तो अपने वाहन को फिर से Ola Cars को ही रिसेल कर सकते हैं। जो ग्राहक अपनी कारों को बिना किसी परेशानी के खरीदना, बेचना और उनका मैनेज करना चाहते हैं उनके लिए यह वन स्टॉप शॉप बनेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *