अब आधार के लिए केवल 3 रुपए लगेगा, पहले 20 रुपए लगता था
मुंबई- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार वेरिफिकेशन के चार्ज कम कर दिए हैंष अब आपको वेरिफिकेशन के लिए 20 रुपए की जगह 3 रुपए देने होंगे। UIDAI की इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि इकाइयां विभिन्न सेवाओं और लाभों के जरिये लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिये उसकी ढांचागत सुविधाओं का फायदा उठायें।
UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमने काउंटर वेरिफिकेशन का रेट 20 रुपये से घटाकर 3 रुपए कर दिया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी एजेंसियां और इंस्टीट्यूशन सरकार की तरफ से तैयार डिजिटल इंफ्रा के फ्रेमवर्क का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें। अब तक 99 करोड़ E-KYC (अपने ग्राहक को जानें) के लिए आधार प्रणाली का उपयोग किया गया है।
UIDAI ने अपने कस्टमर्स के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। UIDAI ने कहा है कि, ‘सभी 12 डिजिट नंबर आधार कार्ड का असली नंबर नहीं हैं। दरअसल Aadhaar Card हर जरूरी काम के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल होता है। ऐसे में कई लोग आपके आधार का गलत इस्तेमाल करते हैं। इसी धोखाधड़ी से बचने के लिए UIDAI ने चेतावनी जारी की है।
बता दें फ्रॉड से जुड़ी जानकारी UIDAI ने ट्विटर पर शेयर कर दी है। उन्होंने जानकारी में बताया कि सभी 12 डिजिट की संख्या आधार नहीं होती है। व्यक्ति के आधार कार्ड का नंबर सही है या नहीं इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर वैरिफाई किया जा सकता है। इसके अलावा mAadhaar ऐप के जरिए वैरिफाई किया जा सकता है।
आप अपने आधार कार्ड का वैरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को resident.uidai.gov.in/verify लिंक पर Log-in कर अपने 12 डिजिट के आधार नंबर को रजिस्टर्ड करना होगा। उसके बाद सिक्योरिटी कोड और कैप्चा भरें और Proceed To Verify पर क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद 12 डिजिट की संख्या की वैरिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगी।