IRCTC का शेयर जा सकता है दोगुना भाव पर
मुंबई- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का स्टॉक बुधवार को 2,765.40 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया। हाल के दिनों में इस स्टॉक में अच्छी तेजी आई है। जानकारों का कहना है कि इसका प्राइस अगले दो वर्षों में दोगुना हो सकता है क्योंकि इसका बिजनेस तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के स्टॉक का प्राइस अभी तक के हाई पर पहुंचने का एक बड़ा कारण हॉस्पिटैलिटी बिजनेस पर इसका जोर देना है। IRCTC ने होटल्स के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई है। इसके साथ ही यह लोकल सप्लायर्स के साथ जुड़कर अपने फूड सप्लाई बिजनेस को भी मजबूत कर रही है। IRCTC का स्टॉक 6 से 9 महीनों में 3,200 रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
सरकार की प्राइवेट ट्रेनें चलाने की योजना से भी कंपनी को फायदा मिलेगा। इससे IRCTC के लिए रेवेन्यू का नया जरिया खुलेगा। यह जोमाटो और स्विगी के बिजनेस मॉडल की तरह चलती ट्रेन में फूड सप्लाई की भी योजना बना रही है। ऐसा माना जा रहा है कि IRCTC का शेयर 3,000 रुपये के शॉर्ट टर्म में जा सकता है। इसके साथ 2,500 रुपये से नीचे का स्टॉप लॉस भी रखना चाहिए। इसे 2,600 रुपये से अधिक का प्राइस रहने तक खरीदा जा सकता है।