निफ्टी 50 में तेजी का संकेत, जा सकता है 17,745

मुंबई- निफ्टी 50 में तेजी का ट्रेंड दिख रहा है। अगले एक साल में 17,745 के लेवल तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज व रिसर्च फर्म प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के मुताबिक पर्याप्त लिक्विडिटी, कम ब्याज दर और रिकवरी की उम्मीदों के चलते इक्विटी में निवेश आकर्षक बना हुआ है। 

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक निफ्टी में 6 फीसदी की तेजी आ सकती है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर, फेड द्वारा बॉन्ड की खरीदारी कम किए जाने, आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने, वैश्विक स्तर पर पूंजी के प्रवाह ऐसे रिस्क हैं जो निफ्टी में बुल रन से जुड़े हुए हैं। कोरोना महामारी के चलते मार्केट पर नकारात्मक असर पड़ा था, हालांकि स्थिति में अब सुधार हो रहा है.  

ब्रोकरेज फर्म ने एचडीएफसी बैंक को 1870 रुपए के भाव पर खरीदने की रेटिंग दी है और अपने मॉडल पोर्टफोलियो में सबसे अधिक हिस्सेदारी इसी की रखी है। एचडीएफसी बैंक का रेवेन्यू 2022 में 12.1 फीसदी और 2023 में 15.8 फीसदी की दर से बढ़ेगा। 2022 में बैंक की कमाई 17.5 फीसदी और 2023 में 19.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी।  

प्रभुदास लीलाधर ने महिंद्रा एंड महिंद्रा को 961 रुपए का लक्ष्य दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजमेंट का मानना है कि वित्त वर्ष 2022 में उनके ट्रैक्टर की सेल्स ग्रोथ एक अंकों में रहेगी और पर्सनल वेहिकल्स की बात करें तो थॉर और बोलेरो नियो की मजबूत डिमांड से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा। इस महीने अब तक इसके भाव 6 फीसदी मजबूत हुए हैं और अब यह 776 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है। 

इंद्रप्रस्थ गैस का रेवेन्यू अगले 25.8 फीसदी और उसके अगले साल 2023 में 19.1 फीसदी की दर से बढ़ सकता है। इसे 663 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है। महामारी के चलते पिछले कुछ समय से इसका वॉल्यूम ग्रोथ प्रभावित हुई है लेकिन अभी भी एनालिस्ट्स के लिए यह पसंदीदा स्टॉक बना हुआ है। इस स्टॉक के लिए 25.8 फीसदी अधिक यानी 662 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. 

एचपीसीएल के स्टॉक इस साल 16 फीसदी तक मजबूत हुए हैं और इसमें आगे भी तेजी बने रहने के आसार दिख रहे हैं। प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि 2022 में इस कंपनी की कमाई 6.1 फीसदी और 2023 में 12.2 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *