उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर 14 पर्सेंट टूटा, 1 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
मुंबई- उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर आज 15 पर्सेंट टूट गया है। यह 20.90 रुपए पर पहुंच गया है। यह इसका एक साल का निचला स्तर है। जुलाई में यह 44 रुपए पर था। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके CEO और MD नितिन चुग ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
18 अगस्त 2021 को बैंक ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया कि चुग 30 सितंबर 2021 तक पद संभालेंगे। उधर खबर है कि बैंक में सबसे पुरानी अधिकारी कैरोल फुरटाडो इसकी अंतरिम अधिकारी बन सकती हैं। उन्हें सीईओ बनाया जा सकता है। बैंक जल्द ही इस बारे में फैसला लेगा।
बैंक ने बताया कि CEO और MD के पद से इस्तीफा देते ही डायरेक्टर के तौर पर भी उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बैंक ने बताया, “नितिन चुग ने कंफर्म किया है कि वह निजी कारणों से अपना पद छोड़ रहे हैं। नितिन चुग ने अगस्त 2019 में Ujjivan Small Finance Bank ज्वाइन किया था।
इससे पहले चुग 18 साल तक एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग के ग्रुप हेड रह चुके थे। उससे पहले उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में तीन साल तक रिजनल सेल्स मैनेजर थे। अपने करियर के शुरुआती साल में चुग ने झेराक्स और एचसीएल Tech में भी काम किया है।