मुकेश अंबानी के करीबी पीएमएस प्रसाद ने 93.75 प्रतिशत शेयर गिरवी रखा
(अर्थलाभ संवाददाता)
मुंबई-मुकेश अंबानी के बहुत करीबी माने जाने वाले और रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीएमएस प्रसाद के पास कंपनी के जितने शेयर थे उनमें से 93.75 फीसदी उन्होंने गिरवी रख दिए हैं। प्रसाद ने कंपनी के बोर्ड को यह जानकारी दी। स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, प्रसाद ने 29 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 6 लाख शेयर गिरवी रखे हैं। प्रसाद के पास कुल 6.40 लाख शेयर थे। इनका मूल्य करीब 103 करोड़ रुपए था। अब उनके पास सिर्फ 40,000 शेयर बचे हैं। ये शेयर उन्होंने कंपनी के राइट्स इश्यू के दौरान खरीदे थे। इससे पहले सिंतबर 2017 में उन्होंने कंपनी के 1,36,666 शेयर बेचे थे।
प्रसाद ने इन शेयरों को गिरवी रखकर जो फंड जुटाया है उसका इस्तेमाल वेंचर्स की फंडिंग या अधिग्रहण में करने वाले हैं। प्रसाद पिछले 35 साल से मुकेश अंबानी के साथ जुड़े हुए हैं। कंपनी के फाइबर, पेट्रोकेमिकल और पेट्रोलियम कारोबार में प्रसाद के पास कई पोजीशन हैं। आरआईएल को ग्लोबल एनर्जी कंपनियों में पहचान दिलाने में भी उनकी भूमिका रही है। 1980 में आरआईएल के हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और आरआईएल के कृष्णा गोदावरी बेसिन की श्रेय भी प्रसाद को ही जाता है।
स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, आरआईएल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) आलोक अग्रवाल ने सितंबर 2019 में 14.4 करोड़ शेयर गिरवी रखे थे। अग्रवाल ने 940,000 शेयर छुड़ा लिए। हालांकि जून में फिर 2,25,000 शेयर गिरवी रख दिए। पिछले महीने राइट्स इश्यू के जरिए अग्रवाल को 1 लाख से ज्यादा शेयर मिले थे। मार्च के अपने निचले स्तर से आरआईएल के शेयरों में 151 फीसदी की तेजी आ चुकी है।