एसबीआई को 6,504 करोड़ का मुनाफा, शेयर 465 रुपए पर पहुंचा

मुंबई- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को पहली तिमाही में अप्रैल से जून के दौरान 6,504 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपए था। सालाना आधार पर 55.25% मुनाफा बढ़ा है। बैंक को पहली बार एक तिमाही में 6,500 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। 

इस वजह से बैंक का शेयर बुधवार को 467 रुपए तक चला गया था। इसमें 5 पर्सेंट के करीब तेजी देखी गई। अब तक का बैंक के शेयर का यह सबसे ज्यादा भाव है। विश्लेषकों ने इसके शेयर का लक्ष्य 480 रुपए का दिया था। बैंक का मार्केट कैप भी पहली बार 4 लाख करोड़ रुपए का पार पहुंच गया है। 

बैंक ने बताया कि उसकी कुल जमा राशि 8.82 पर्सेंट बढ़ कर 37.20 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जून 2020 में यह 34.19 लाख करोड़ रुपए थी। बैंक की कुल उधारी इसी दौरान 25.23 लाख करोड़ रुपए रही है जो जून 2020 में 23.85 लाख करोड़ रुपए थी। बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.32 पर्सेट पर रहा है जबकि शुद्ध एनपीए 1.77 पर्सेंट रहा है।  

उधारी में बैंक ने कॉर्पोरेट को 7.90 लाख करोड़ रुपए उधार दिया जबकि रिटेल और पर्सनल को 8.72 लाख करोड़ रुपए का उधारी दिया है। इसमें होम लोन का हिस्सा 5.05 लाख करोड़ रुपए रहा है। जून 2020 में होम लोन 4.55 लाख करोड़ रुपए था। बैंक की करेंट अकाउंट की डिपॉजिट 11.75 पर्सेंट बढ़ी है जबकि सेविंग अकाउंट की डिपॉजिट 10.55 पर्सेंट बढी है।  

बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 5% बढ़कर 18,975 करोड़ रुपए रहा, जो साल भर पहले 18,061 करोड़ रुपए रहा था। बैंक की ब्याज से कमाई (NII) 3.74% बढ़ी है। यह जून तिमाही में 27,638 करोड़ रुपए रही, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में 26,641 करोड़ रुपए थी। SBI ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में इकोनॉमिकल एक्टिविटीज और फाइनेंशियल मार्केट पर बुरा असर पड़ा। इस दौरान बैंक के लिए वर्किंग कैपिटल साइकल के आगे बढ़ाने जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *