आज से खुलेंगे ये चार आईपीओ, जानिए किसमें कमा सकते हैं फायदा, अदाणी भी लाएगी आईपीओ

मुंबई- अगस्त में कुल 18 कंपनियां IPO लेकर आ सकती हैँ। यह सभी मिलाकर 28 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। जुलाई में कुल 6 कंपनियों ने 14,629 करोड़ रुपए जुटाया है। जोमैटो ने ही 9,375 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है। आज से चार आईपीओ एक साथ खुल रहे हैं।  

इस महीने में सेबी के पास चार कंपनियों ने आवेदन जमा कराया है। इसमें अदाणी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर 4,500 करोड़ रुपए जुटा सकती है, जबकि पॉलिसी बाजार 6 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। नायका 4000 करोड़ रुपए जुटाएगी। फिनो पेमेंट्स ने भी कल ही सेबी के पास मसौदा जमा कराया है।  

वैसे IPO की यह रफ्तार दिवाली तक जारी रह सकती है। ज्यादातर कंपनियों को 2 महीने में IPO लाने की मंजूरी मिल जाती है। जुलाई में 12 आवेदन, जबकि अगस्त में पहले दिन 4 कंपनियों ने आवेदन फाइल किया है। ऐसे में जुलाई और अगस्त में जो आवेदन फाइल होंगे, वे सितंबर से नवंबर के बीच अपने IPO ला सकती हैं। इसी दौरान सबसे बड़ा पेटीएम का इश्यू भी आ सकता है जो 16,600 करोड़ रुपए का होगा।  

अगस्त में सबसे बड़ा इश्यू निरमा की सीमेंट कंपनी नोवोको का होगा जो 5 हजार करोड़ रुपए का इश्यू लाएगी। 9 अगस्त को कारट्रेड का इश्यू खुलेगा। 4 आईपीओ और कारट्रेड मिलाकर 6,611 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इसमें क्रष्णा डायग्नोस्टिक्स 1,213 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह 954 रुपए पर शेयर बेचेगी। देवयानी इंटरनेशनल 90 रुपए पर शेयर बेचेगी और यह 1,838 करोड़ रुपए जुटाएगी। कारट्रेड 2,998 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

इस महीने में अन्य कंपनियां जो बाजार में आएंगी उसमें उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, पेन्ना सीमेंट, मेडि असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेस, केमप्लास्ट, अमि ऑर्गेनिक्स, विजया डायग्नोस्टिक्स, आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड और उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक हैं। फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक, पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी के साथ सेवेन आइसलैंड, अप्टस वैल्यू हाउसिंग और सुप्रिया लाइफ साइंस भी इश्यू लाने की तैयारी में हैं। इसमें ज्यादातर फाइनेंशियल और फार्मा की कंपनियां हैं।  

अगले साल जनवरी में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी भी सेबी के पास आवेदन जमा करा सकती है। वह मार्च से पहले अपने इश्यू लेकर आ सकती है। यह बाजार से 80 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती है।  इस साल जनवरी से जुलाई के बीच कंपनियों ने IPO के जरिए 53 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटाई है। प्राइमरी बाजार में यह उत्साह दिवाली तक जारी रह सकता है। निवेशकों को लग रहा है कि नए लिस्ट होने वाले शेयरों में उन्हें सेकेंडरी बाजार की तुलना में ज्यादा फायदा हो सकता है।  

इस साल करीबन 95% IPO इस साल प्रीमियम यानी इश्यू प्राइस की तुलना में ज्यादा भाव पर लिस्ट हुए हैं। जोमैटो, बर्गर किंग, तत्व चिंतन जैसे इश्यू तो दोगुना के करीब लिस्ट हुए हैं। 2021 में फायदा देने वाले इश्यू में G.R. इंफ्रा, न्यूरेका, तत्व चिंतन, इजी ट्रिप और MTAR प्रमुख इश्यू रहे हैं। देवयानी इंटरनेशनल जोमैटो, बर्गर किंग इंडिया और बार्बीक्यू नेशन की तरह सफल हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देवनायी KFC, पिज्जा हट जैसे फ्रेंचाइजी को चलाती है जो जोमैटो और बर्गर किंग की ही तरह है।  

इनके अलावा क्लीन साइंस, डोडला डेयरी, किम्स हॉस्पिटल, मैक्रोटेक, सोना कामस्टार, नजारा टेक, लक्ष्मी आर्गेनिक, रेलटेल कॉर्प, स्टोव क्रॉफ्ट जैसे इश्यू ने 40-96% तक का मुनाफा निवेशकों को दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *