लाखों व्यापारियों के करेंट अकाउंट को बैंकों ने बंद किया, रिजर्व बैंक का कानून लागू

मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन न करने परे देश भर के बैंकों ने लाखों छोटे व्यापारियों के करेंट अकाउंट को बंद कर दिया है। रिजर्व बैंक के नियमों का पालन नहीं करने पर ऐसा किया गया है। पिछले साल अगस्त में रिजर्व बैंक ने करेंट अकाउंट को खोलने के संबंध में नया नियम लागू किया था। इस नियम के मुताबिक, करेंट अकाउंट किसी भी खाताधारक का उसी बैंक में हो सकता है, जिसमें उसकी कुल उधारी का कम से कम 10% लोन हो। बैंक ने ग्राहकों को इस नियम को पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था।

इस मामले में सोशल मीडिया पर शिकायतें बैंकों के खिलाफ मिल रही हैं। बैंकों ने कहा है कि RBI के निर्देशों के मद्देनजर हमारी सलाह है कि अगर आप ब्रांच के साथ अपने कैश क्रेडिट-ओवरड्राफ्ट (OD) खाते को जारी रख सकते हैं, तो आपके करेंट अकाउंट को बंद करना होगा। इसी तरह से देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अब कैश क्रेडिट (CC) और OD सुविधा का लाभ एक साथ नहीं उठाया जा सकता है। इसलिए 30 दिनों के अंदर आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करें।  

एसबीआई ने कहा है कि उसे ऐसा अकाउंट खोलने की इजाजत नहीं है, जिसमें खाताधारक ने पहले ही लोन ले रखा हो। SBI अकेला ऐसा बैंक ने जिसने 60 हजार से ज्यादा करेंट अकाउंट को बंद कर दिया है। इसने इन खाताधारकों को कई बार इस संबंध में पत्र भेजा था।  

एक बैंक के अधिकारी ने कहा कि इस नए नियम के आने से हमें हजारों खातों को बंद करना पड़ा है। यह सभी खाते खासकर छोटे व्यापारियों के हैं। पूरी बैंकिंग इंडस्ट्री में इस तरह के बंद खातों की संख्या लाखों में हो सकती है। ऐसे में इस तरह के खाताधारकों के सामने एक चुनौती भी है। इस नियम के पीछे जो मकसद है वह यह कि ग्राहक करेंट अकाउंट में अनुशासन रखे और उसके पैसों पर नजर रखी जा सके। साथ ही उसके कैश फ्लो का भी इससे पता चलेगा। रिजर्व बैंक की नजर में यह आया था कि काफी सारे करेंट अकाउंट से पैसों को इधर- उधर किया जाता है और इसके लिए ढेर सारे करेंट अकाउंट अलग-अलग बैंकों में खोले जाते हैं।  

बैंकों के इस कदम के बाद काफी सारे खाताधारकों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी दिक्कतों को साझा किया है। एक ग्राहक ने निजी सेक्टर के एक बैंक के इस कदम पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से सोशल मीडिया पर अपील की है। इस खाताधारक ने कहा है कि मैडम, हम आपकी मदद चाहते हैं। मेरा MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम) अकाउंट बैंक ने बंद कर दिया है। इसके लिए बैंक ने हमें कोई सूचना नहीं दी है। इस खाताधारक ने कहा है कि उसके कुल 4 करेंट अकाउंट हैं जिसमें से 3 खाता को बंद कर दिया गया है।  

इसी तरह एक दूसरे बैंक खाता धारक ने सोशल मीडिया पर कहा है कि उसे एचडीएफसी बैंक के अकाउंट को चलाने में दिक्कत आ रही है। उसका OD अकाउंट बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है। इस तरह से कई सारे ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर बैंकों की इस कार्रवाई को बताया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि जिनके पास OD की सुविधा है, उनका केवल एक ही करेंट अकाउंट होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *