कोटक बैंक का मुनाफा 32 पर्सेंट बढ़ा, एनपीए में भारी इजाफा

मुंबई– कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक को अप्रैल से जून के दौरान 1,642 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है, जो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में 1,244 करोड़ रुपए रहा था। यानी बैंक का प्रॉफिट सालाना आधार पर 32% बढ़ा है। 

बैंक का ब्याज से कमाई (NII) भी सालाना आधार पर 6% बढ़कर 3,942 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 3,724 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान नेट इंट्रस्ट मार्जिन (NIM) 4.60% रहा। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19% बढ़ा है, जो 2,624 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,121 करोड़ रुपए हो गया है। 

बैंक का ग्रॉस NPA यानी बुरे फंसे कर्ज का आंकड़ा 7,931.77 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 5,619.33 करोड़ रुपए रहा था। इसी तरह नेट NPA भी सालाना आधार पर 1,777.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,792.92 करोड़ रुपए रहा। यह पिछली यानी मार्च तिमाही में 2,705.17 करोड़ रुपए रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *